Advertisment

पूर्व क्रिकेटर मीरवाइज अशरफ बने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नये अध्यक्ष

अफगानिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मीरवाइज अशरफ को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Afghanistan team

Afghanistan team (Source: Twitter)

अफगानिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर मीरवाइज अशरफ को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है। अशरफ मौजूदा चेयरमैन अजीजुल्ला फाजली का स्थान लेंगे। अजीजुल्ला केवल दो महीने के लिए अध्यक्ष पद पर काबिज थे। तालिबान ने यह फैसला इंटरनेशनल टी-20 कप 2021 के दौरान अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के साथ परामर्श के बाद लिया था।

Advertisment

तालिबान ने अशरफ की नियुक्ति को लेकर जारी किया बयान

तालिबान ने मीरवाइज अशरफ की नियुक्ति को लेकर बयान जारी किया है। जारी बयान में कहा गया है कि अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के प्रधानमंत्री ने मीरवाइज अशरफ को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम इंटरनेशनल टी-20 कप के सुपर-12 चरण में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद बाहर हो गयी।

मोहम्मद नबी की अगुवाई वाली टीम ग्रुम-2 में अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही। टीम सुपर-12 चरण में अपने पांच मैचों में से केवल 2 ही जीत सकी। लीग चरण में अफगानिस्तान की टीम ने स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ जीत दर्ज की। वहीं अनुभवी क्रिकेटर असगर अफगान ने भी अफगानिस्तान की ओर से एक दशक से अधिक समय के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

Advertisment

मीरवाइज अशरफ का अंतरराष्ट्रीय करियर

मीरवाइज अशरफ ने अफगानिस्तान की ओर से 46 वनडे और 24 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 33 वर्षीय मीरवाइज ने वनडे क्रिकेट में 399 रन बनाए, जबकि उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 126 रन बनाए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने खेल के वनडे फार्मेट में 46 विकेट भी लिये, जबकि उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 14 विकेट हासिल किये हैं। मीरवाइज अशरफ ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 1 अक्टूबर 2016 को अफगानिस्तान के लिए बांग्लादेश के खिलाफ शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला था।

तालिबान के महिला क्रिकेटरों को नहीं खेलने की अनुमति देने पर ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान पुरुष टीम के खिलाफ अपना टेस्ट मैच स्थगित कर दिया है। दोनों देश के बीच इस महीने के अंत में ब्रिस्बेन में यह मैच होना था। फिर भी एसीबी ने घोषणा की कि अफगानिस्तान की टीम अगले महीने तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी-20 मैचों के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करेगी।

Cricket News General News Afghanistan