विराट कोहली पिछले कुछ सालों से अपने खराब फॉर्म से लगातार जूझ रहे हैं और ऐसे में उनके टीम में शामिल होने पर संदेह बना हुआ है। कई पूर्व क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर आलोचना कर रहे तो कुछ उनका समर्थन भी कर रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर प्रवीण आमरे ने भी विराट कोहली को कुछ अहम सलाह दिए हैं।
विराट कोहली कुछ सालों से खराब फॉर्म में चल रहे हैं
विराट कोहली पिछले कुछ ढाई साल से खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस दौरान कुछ अच्छे प्रदर्शन दिए हैं, लेकिन विराट कोहली जिस प्रदर्शन के लिए जाने जाते है उस हिसाब से वह फीका रह गया। कोहली का आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में आया था जब उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन में टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन बनाए थे।
कोहली हाल ही में इंग्लैंड के साथ टी-20 मुकाबले के लिए भारत की टीम में शामिल थे। भारत ने इस सीरीज को 2-1 से जीत लिया है लेकिन कोहली ने दो मैचों में खराब का प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के साथ पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मिलाकर कोहली ने सिर्फ 31 रन बनाए थे।
विराट कोहली के लिए बस एक पारी की बात है
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और प्रसिद्ध कोच प्रवीण आमरे ने सलाह दी है की विराट कोहली को अपने मन और दिमाग को शांत करने की जरूरत है। उन्हें अपने नर्व्स को नियंत्रित कर क्रीज पर अधिक समय बिताना चाहिए। आमरे ने यह भी कहा कि कोहली अपने लिए एक छोटा लक्ष्य रख उसका पीछा करें। वह अपने लंबे समय से खोए हुए फॉर्म को वापस पाने से लिए केवल "एक अच्छी पारी" दूर है।
आमरे ने जागरण टीवी से बातचीत में कहा कि, " विराट को शांत रहने की जरूरत है। उन्हें किसी बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं, इसके साथ ही वह क्रीज पर ज्यादा समय बिताए। विराट के फॉर्म को वापस लाने के लिए सिर्फ 1 पारी की जरूरत है। उन्हें 10-10 रन के छोटे लक्ष्य रखकर एक मैच में खेलना चाहिए, जैसे उन्हें पहले 10 रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए और वो लक्ष्य पूरा होने पर अगले 10 रन का लक्ष्य रखकर खेलना चाहिए। विराट एक काबिल खिलाड़ी हैं उन्हें बस शांत रहकर इस तरह से खेलना पड़ेगा।
उन्होंने आगे कहा कि, "शांत दिमाग से खेलने पर आप शॉट्स का चयन अच्छे से कर सकेंगे और कोई गलती नहीं होगी। विराट को भी बिल्कुल ऐसे ही खेलना होगा।"
बता दें कि, कोहली चोटिल होने के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई को हुए पहले वनडे का हिस्सा नहीं थे जिसे भारत ने 10 विकेट से जीत लिया है।