पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेली गई गई टी-20 सीरीज में मेन इन ग्रीन को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में शादाब खान के नेतृत्व में एक अनुभवहीन टीम को अफगानिस्तान के सामने उतारा गया, जिसका नतीजा रहा कि अफगानिस्तान ने 2-1 से सीरीज में अपने नाम कर ली।
टी-20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान ने निराशाजनक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 20 ओवर में केवल 92 रन बनाकर आउट हो गई। आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 6 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इसके बाद 26 मार्च को खेले गए दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान ने 7 विकेट से जीत हासिल की।
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की टीम की तीखी आलोचना
सीरीज में इस तरह की शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान टीम को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा है। इसी क्रम में पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को इतनी कमजोर टीम नहीं भेजनी चाहिए थी।
लतीफ के हवाले से द न्यूज इंटरनेशनल ने कहा, क्या हम वहां हारने गए थे? अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निकाय के आचार संहिता और एंटी करप्शन कोड के तहत आप एक कमजोर टीम को नहीं खिला सकते हैं जिसे आप पहले से जानते हैं कि वह हार सकती है। आपने ऐसी टीम क्यों भेजी?
राशिद लतीफ ने अपनी बात आगे बढ़ात हुए कहा कि कई लोगों ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि पाकिस्तान 3-0 से हार जाएगा। आप अपने मुख्य खिलाड़ियों को अचानक से कैसे दरकिनार कर सकते हैं? अगर आप क्रिकेट को इस तरह चलाना चाहते हैं, तो आगे आएं।
बहरहाल, पहले ही सीरीज गंवा देने के बाद पाकिस्तान की टीम तीसरे टी-20 मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाब रही और क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया। 27 मार्च सोमवार को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बोर्ड पर टांग दिए। इसके जवाब में अफगानिस्तान 116 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।