पूर्व भारतीय बल्लेबाज और दिल्ली से बीजेपी के सांसद गौतम गंभीर अक्सर अपने गंभीर स्वभाव और शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं। मगर 1 मई को बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल के मुकाबले में विराट कोहली के साथ हुई झड़प के चलते गंभीर सुर्खियों में हैं।
हालांकि, असल जिंदगी में गौतम गंभीर अपनी दयालुता के लिए काफी मशहूर है। हाल ही में विराट कोहली से विवाद के बाद गंभीर का विराट को अपना मैन ऑफ द मैच खिताब देने वाला वीडियो खूब वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर लोगों ने गंभीर के उस बड़प्पन की काफी तारीफ की थी। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर राहुल शर्मा का गंभीर को लिखा एक लेटर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सास के इलाज में मदद के बाद राहुल शर्मा ने गंभीर का जताया आभार
पूर्व क्रिकेटर राहुल शर्मा ने अपनी बीमार सास के इलाज में की गई मदद के लिए भारत के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर का आभार व्यक्त किया है, इसके लिए राहुल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट का सहारा लिया है। बता दें कि राहुल की सास ब्रेन हैमरेज से पीड़ित थीं और उनकी हालत गंभीर थी।
मौजूदा स्थिति के अनुसार पूर्व स्पिनर ने बताया कि, 'गौतम गंभीर ने इस मुश्किल समय में हमारे परिवार की खूब मदद की। गंभीर ने अपने निजी सहायक गौरव अरोड़ा की मदद से दिल्ली के सर्वश्रेष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट का इंतजाम किया और मेरी सास को नई दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया। राहुल ने आगे कहा कि सर्जरी सफल रही और मुश्किल समय में हमारी मदद करने में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं।'
इसके साथ ही राहुल शर्मा ने गुरुग्राम अस्पताल के सभी स्टॉफ और डॉ. मनीष चुघ को अपनी सास की सफल सर्जरी के लिए बेहद धन्यवाद दिया। राहुल ने अपने ट्विटर हैंडल पर सफल सर्जरी के बाद अपनी सास की दिल को छू लेने वाली तस्वीरें शेयर की थी। तस्वीर के साथ एक लेटर भी शेयर किया। उसमें मुश्किल में मदद करने वाले सभी लोगों का आभार जताया है।
Thank you @GautamGambhir paaji you r the best ❤️⭐️🫶🏻 pic.twitter.com/18591PpvcF
— Rahul Sharma (@ImRahulSharma3) May 9, 2023