पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व कोच और डायरेक्टर मिकी आर्थर ने पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाड़ी टीम के लिए नहीं बल्कि अपने लिए खेलते हैं। मिकी आर्थर के मुताबिक पाकिस्तानी प्लेयर्स के अंदर एक असुरक्षा की भावना रहती है और इसी वजह से वो टीम की बजाय खुद के परफॉर्मेंस को ज्यादा महत्व देते हैं।
आपलों बता दें कि, मिकी आर्थर की कोचिंग में ही पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीता था और इसी वजह से उन्हें 2023 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था। हालांकि इस वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान टीम का परफॉर्मेंस उतना अच्छा नहीं रहा और वो सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए। वर्ल्ड कप के बाद से ही पाकिस्तान की टीम लगातार मुकाबले हार रही है। टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 5-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसी वजह से पाकिस्तान टीम की काफी आलोचना की जा रही है।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर बड़ा बयान
मिकी आर्थर ने पाकिस्तान टीम के लगातार हार के पीछे बड़ी वजह बताई है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, "जब टीम के अंदर सुरक्षा की भावना होती है तो फिर पाकिस्तान बहुत अच्छी टीम है। हालांकि जब खिलाड़ियों के अंदर इनसिक्योरिटी होती है तो फिर वो टीम की बजाय अपने लिए खेलना शुरु कर देते हैं। उन्हें अपने अगले टूर और कॉन्ट्रैक्ट की चिंता होने लगती है। ये चीज काफी खतरनाक है और पाकिस्तान क्रिकेट इस वक्त यहीं पर है। ये मेरे लिए काफी निराशाजनक और दुखद है। पाकिस्तान में टैलेंट की कमी नहीं है। वहां पर कई वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स हैं लेकिन उन्हें उस तरह का सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी की वजह से वो ग्रो नहीं कर पा रहे हैं।"