पूर्व एलीट अंपायर असद रउफ का दिल का दौरा पड़ने से निधन, विवादों से भरा था करियर

रऊफ 2000 के दशक के मध्य में सबसे प्रमुख अंपायरों में से एक थे क्योंकि उन्होंने कई महत्वपूर्ण मैचों में अंपायरिंग की थी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Asad Rauf

Asad Rauf

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड के एलीट अंपायर पैनल के सदस्य और पूर्व पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ का आज सुबह गुरुवार को लाहौर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद पूरा पाकिस्तान और क्रिकेट जगत सदमे में है। रऊफ ने 66 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है। उन्होंने अपने करियर में 64 टेस्ट (49 ऑन-फील्ड अंपायर और 15 टीवी अंपायर के रूप में), 139 वनडे और 28 टी-20  में अंपायरिंग की है।

Advertisment

रऊफ 2000 के दशक के मध्य में सबसे प्रमुख अंपायरों में से एक थे क्योंकि उन्होंने कई महत्वपूर्ण मैचों में अंपायरिंग की थी। रऊफ को अपने सटीक निर्णय के बारे में जाना जाता है और इसी के कारण उन्हें साल 2006 में एलीट पैनल में शामिल किया गया था।

उन्होंने साल 2000 में अपने पहले वनडे मैच में अंपायरिंग की थी और साल 2004 में उन्हें वनडे पैनल में शामिल किया गया था। अलीम डार के साथ रऊफ भी पाकिस्तान के सबसे प्रसिद्ध अंपायरों में से एक थे।

रऊफ का विवादों से गहरा नाता था

रऊफ पर इंडियन टी-20 लीग में सट्टेबाजों से महंगे गिफ्ट लेने और 2013 में हुए स्पॉट फिक्सिंग कांड में शामिल होने का आरोप है। इस आरोप के बाद BCCI ने अंपायर रऊफ पर सख्त कार्यवाई की और 5 सालों के लिए बैन कर दिया था। 2013 में रिटायर होने के बाद से लाहौर में एक कपड़े की दुकान चला रहे थे।

Advertisment

असद रऊफ पर लगे हैं यौन शोषण के आरोप 

साल 2012 में मॉडल लीना कपूर ने मुंबई पुलिस में रऊफ के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था। लीना का आरोप था कि रऊफ ने उससे शादी का झूठा वादा किया। रऊफ ने इस बात को भी गलत बताया था और कहा था कि यह बेबुनियाद आरोप है।

रऊफ का कहना था कि उस लड़की ने सस्ती शोहरत पाने के लिए ऐसा किया और आखरी में मुझसे माफी भी मांगी थी। अगर मैं दोषी होता तो मुझे अगले इंडियन टी-20 लीग के अगले सीजन में अंपायरिंग के लिए बुलाया नहीं जाता।

Cricket News General News Pakistan