Advertisment

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन भारत को बताया दुनिया की सबसे भाग्यशाली टीम, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

नासिर हुसैन ने ऋषभ पंत पर कहा, उम्मीद है कि पंत अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट में वापसी करेंगे।

author-image
Joseph T J
New Update
Former England captain Nasir Hussain

Former England captain Nasir Hussain

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन चाहते हैं कि भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत 2024 में वापसी करें। पिछले साल 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए पंत का फिलहाल इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रहे हैं।

Advertisment

उम्मीद है कि पंत अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट में वापसी करेंगे  इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के हालिया जारी वीडियों में दिग्गज पूर्व इंग्लिश नासिर हुसैन पंत की घटना के बारे में बात करते हुए बड़ा बयान देते हैं। 

Advertisment

ऋषभ पंत एक 'बॉक्स ऑफिस' क्रिकेटर हैं - नासिर हुसैन 

नासिर हुसैन ने पंत की कार दुर्घटना को लेकर कहा कि  'यह बहुत गंभीर दुर्घटना थी। पूरी दुनिया एक पल के लिए रुक गई।"“मैंने ऋषभ के ठीक होने के बाद उनके शुरुआती कदम सोशल मीडिया पर देखे। मैंने जिम में ट्रेनिंग करते हुए और रिकी पोंटिंग से बात करते हुए उनकी एक तस्वीर देखी। मैं एशेज में रिकी के साथ था। फिर रिकी ने मुझे ऋषभ की तबीयत के बारे में बताया। मेरे अनुभव के हिसाब से ऋषभ पंत 'बॉक्स ऑफिस' (हिट) क्रिकेटर है।

पंत की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर कमान संभाली. हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राहुल ने 75.33 की औसत से 452 रन बनाए।

Advertisment

हुसैन ने आगे कहा, ''पंत के बिना भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया. क्योंकि उनकी जगह केएल ने ले ली थी. राहुल सभी प्रारूपों में उत्कृष्ट थे। भारतीय टीम भाग्यशाली है कि उसे ये दोनों खिलाड़ी मिले। लेकिन चोट लगने से पहले पंत 'बॉक्स ऑफिस हिट' क्रिकेटर थे. हमें उम्मीद है कि चोट से उबरने के बाद भी वह वहीं रहेंगे।

 

Former England captain Nasir Hussain