Advertisment

अफगानिस्तान के नए कोच बनें इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट

ट्रॉट साल 2009 से 2014 के दौरान इंग्लैंड के लिए सबसे लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने साल 2018 में संन्यास लिया था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
अफगानिस्तान के नए कोच बनें इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट को अफगानिस्तान की टीम का नया मुख्य कोच बनाया गया है। वह अगस्त में आयरलैंड के आगामी दौरे पर अफगानिस्तान के मुख्य कोच का कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं। ट्रॉट ने इंग्लैंड के लिए 52 टेस्ट, 68 वनडे और 7 टी-20 मैच खेले हैं। ट्रॉट साल 2009 से 2014 के दौरान इंग्लैंड के लिए सबसे लगातार रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने साल 2018 में अपने संन्यास की घोषणा की थी।

Advertisment
ग्राहम थोर्प की जगह ट्रॉट को दी गई 
जोनाथन ट्रॉट ने ग्राहम थोर्प की जगह ली है। थोर्प को बोर्ड ने इसी साल मार्च में मुख्य कोच की भूमिका के लिए नियुक्त किया था। थोर्प को अप्रैल में टीम से जुड़ना था, लेकिन बीमार रहने के कारण वह टीम में वापसी करने में असमर्थ रहे और उनकी अनुपस्थिति में टीम ने अंतरिम आधार पर रईस खान अहमदजई को कोच नियुक्त किया था।
Advertisment
लंबे समय तक थोर्प के बीमार रहने के कारण ट्रॉट के लिए मुख्य कोच के दरवाजे खोल दिए गए। 41 वर्षीय, ट्रॉट ने इंग्लैंड की मेन्स टीम, इंग्लैंड लायंस और अंडर-19 खिलाड़ियों के साथ काम किया है। वह टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में स्कॉटलैंड की ओर से बल्लेबाजी सलाहकार भी थे।
Advertisment
यह मौका पाकर मैं बहुत उत्साहित हूं : जोनाथन ट्रॉट
ट्रॉट ने बताया कि वह अफगानिस्तान के लिए मुख्य कोच की भूमिका निभाने का मौका पाकर खुश हैं। उन्होंने यह भी महसूस किया है कि हाल के दिनों में अफगानिस्तान का क्रिकेट प्रगति कर रहा है। उन्होंने अपनी उत्सुकता भी जाहीर की।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तरफ से उन्होंने कहा कि, "मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की सबसे रोमांचक टीमों में से एक के कोच बनने पर काफी उत्साहित हूं। मेरा काम अफगानिस्तान को एक टीम के रूप में विकसित करने का होगा और मुझे यह अवसर मिला इसकी मुझे खुशी है"
उन्होंने आगे कहा कि, "मैं ऐसे खिलाड़ियों के समूह के साथ काम करने का इंतजार नहीं कर सकता जो स्पष्ट रूप से अपने देश के क्रिकेट को ऊपर ले जाना चाहते हैं। यह अफगानिस्तान के लोगों को गौरवान्वित करेगा।"
अफगानिस्तान ने आखिरी बार इस साल के जून में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेली थी और उन्होंने आराम से सीरीज में जीत हासिल की थी। आगामी आयरलैंड दौरा 9 अगस्त से शुरू होगा जिसमें पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल होंगे और यह 17 अगस्त तक चलेगा। ट्रॉट अक्टूबर में होने वाले आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए एक मजबूत टीम तैयार करने की उम्मीद कर रहे होंगे, यह उनका पहला बड़ा काम होगा।
General News Afghanistan