टीम इंडिया के 20-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होने के बाद कई अनुभवी खिलाड़ियों के फॉर्म को लेकर सवाल उठे। इसमें कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन समेत अन्य नाम शामिल हैं और माना जा रहा है कि ये 2024 के संस्करण से पहले टी-20 से संन्यास ले लेंगे। कुछ लोगों का मानना है कि विराट कोहली भी 2024 संस्करण का हिस्सा नहीं होंगे।
इस बीच इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने इस मामले को लेकर अपनी बात रखी है। पनेसर ने टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम के साथ बातचीत में कुछ भारतीय खिलाड़ियों के भविष्य के बारे में अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने सभी को निराश किया और आने वाले समय में कुछ खिलाड़ी T20I से संन्यास ले सकते हैं।
मोंटी पनेसर ने कहा
उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो भारत ने सेमीफाइनल में संघर्ष नहीं किया। यह पूरी तरह एकतरफा मुकाबला रहा। बटलर और हेल्स के सामने भारतीय गेंदबाज पस्त नजर आए। आप सेमीफाइनल खेल रहे और आपको कड़ी टक्कर देने की जरूरत थी। 168 कोई छोटा स्कोर नहीं हैं।
पनेसर ने आगे कहा कि, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन उन नामों में से हैं, जो टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। टीम मैनेजमेंट निश्चित रूप से इनके साथ बैठक करेगा और उनसे बातचीत करेगा। यह युवा खिलाड़ियों को रास्ता देना का समय है।
ये तीन खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास
विराट कोहली के सवाल पर मोंटी पनेसर का मानना है कि अपनी अविश्वसनीय फिटनेस के कारण विराट कोहली अगले वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि, 'विराट शानदार फॉर्म में हैं। वह सभी भारतीय खिलाड़ियों में सबसे फिट हैं। उनकी फिटनेस को देखते हुए उम्र महज एक नंबर है। आप उन्हें 2024 टी20 वर्ल्ड कप में देख सकते हैं।'
पनेसर ने कहा, 'मैं रोहित शर्मा को उस टूर्नामेंट में खेलते नहीं देख रहा हूं, दिनेश कार्तिक और अश्विन भी हो सकता है कि न खेलें। और भी खिलाड़ी हो सकते हैं। मुझे लगता है कि ये तीनों टी-20 छोड़ देंगे और टेस्ट और एकदिवसीय मैचों पर फोकस करेंगे।'