कल यानी 21 मई का दिन क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा शानदार रहा था। रविवार को खेले गए दोनों मुकाबलों के बाद प्लेऑफ को लेकर तस्वीर साफ हो गई है। सुपर संडे का दूसरा मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। बैंगलोर को इस साल खिताब जीतने के लिए और अपने सफर आगे जारी रखने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना था।
हालांकि, मैच से पहले बैंगलोर बारिश से परेशान था, मगर मैच के बाद बैंगलोर के फैंस सोच रहें होंगे कि काश बारिश ही हो जाती तो जलील होने से तो बच जाते। देर से शुरु हुए मुकाबले में बैंगलोर कोहली की शतकीय पारी की बदौलत 198 रनों का लक्ष्य गुजरात के सामने रखा।
गुजरात ने शुभमन गिल की धमाकेदार पारी की मदद से आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आराम से इसे हासिल कर लिया। गुजरात से मिली हार के बाद पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन ने विराट कोहली को एक हैरान करने वाली सलाह दी है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
कोहली को दिल्ली से खेलना चाहिए- केविन पीटरसन
आईपीएल का यह सीजन एक बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली के लिए बेहद शानदार रहा है। कोहली ने इस सीजन खेले कुल 14 मुकाबलों में 53.25 की शानदार औसत से 639 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट भी 140 के करीब रहा है। इसके अलावा फाफ डुप्लेसिस भी 730 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। लेकिन इसके बावजूद बैंगलोर का सफर कल शाम को गुजरात के खिलाफ खत्म हो गया है।
इस बीच पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज और अभी आईपीएल में कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन का कोहली को लेकर बड़ा बयान आया है। कल के मुकाबले में हार के बाद पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अब समय आ गया है कोहली को बैंगलोर छोड़कर दिल्ली का रुख करना चाहिए।'
बता दें कि कोहली और डुप्लेसिस के इतनी बेहतरीन फॉर्म के बावजूद बैंगलोर प्लेऑफ में स्थान बनाने में नाकाम रही है। बैंगलोर के लिए टॉप 3 को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी बड़ा योगदान नहीं दे सका। इस वजह से पिछले 15 सालों से खिताब जीतने में नाकाम रही बैंगलोर का सपना इस बार भी टूट चुका है।
यहां देखिए पीटरसन का वायरल ट्वीट
Time for VIRAT to make the move to the capital city…! #IPL
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) May 22, 2023