Advertisment

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर पूर्व इंग्लिश दिग्गज नासिर हुसैन ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली इस साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन स्कोरर प्लेयर रहे हैं।

author-image
Joseph T J
New Update
Naseer Hussain tips Virat Kohli

Naseer Hussain tips Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बल्ले से 2023 शानदार रहा। कोहली ने अपने नाम बल्ले से 765 रन और तीन शतकों जड़कर वनडे विश्व कप 2023 के अग्रणी रन-स्कोरर रहे। इसके साथ ही कोहली ने 2023 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट शतक भी लगाए। इस बीच इस साल की समाप्ति पर इंग्लैंड के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नासिर हुसैन (Nasser Hussain)  उनके प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए और उन्हें उम्मीद है कि 35 वर्षीय खिलाड़ी 2024 में बल्ले से एक और शानदार प्रदर्शन करेगा।

Advertisment

विराट कोहली को लेकर नासिर हुसैन ने दिया बड़ा बयान

नासिर ने आईसीसी के आधिकारिक सोशल मीडिया हेंडल पर जारी किए गए वीडियो में बताया कि कोहली 2023 में तकनीकी रूप से मजबूत थे और विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ उनकी पारी को याद किया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि ऐसा लगता है कि क्रिकेटर अच्छी मानसिक स्थिति में है, जो आने वाले वर्ष में उनके खेल को और ऊपर उठाएगा। 

ICC द्वारा जारी एक वीडियो में नासिर ने कहा की “मेरा पहला मेगास्टार है और इसमें कोई संदेह नहीं है। विराट कोहली। जाहिर है, उनके लिए 2023 और विश्व कप शानदार रहा। उनके द्वारा तोड़े गए तमाम रिकॉर्ड और ध्यान के बीच, हमारा ध्यान इस बात पर नहीं गया कि वह कितनी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। तकनीकी तौर पर मैंने कभी विराट को इतनी अच्छी बल्लेबाजी करते नहीं देखा।' बल्ले की आवाज़, मुंबई में श्रीलंका के ख़िलाफ़ वो पारी, मैं ऐसी पांच पारियों के नाम बता सकता हूं जहां वो अच्छी स्थिति में आ रहे थे. यह विराट, भारत और विराट के फैंस के लिए एक अच्छा संकेत है। इसका मतलब है कि वह अच्छी मानसिक स्थिति में है और उसका खेल भी अच्छी स्थिति में है, ”

Advertisment

Advertisment

 

 

Virat Kohli Nasser Hussain