/sky247-hindi/media/post_banners/iSDAOM2fnffQZD8iiVHp.png)
Asad Rauf
साल 2000 से लेकर 2013 तक ICC के एलीट अंपायरों में असद रऊफ का नाम भी शामिल था। रऊफ ने 170 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है और 2013 में रिटायर होने के बाद से लाहौर में एक कपड़े की दुकान चला रहे हैं। लेकिन अचानक से वह वीरेंद्र सहवाग के साथ विवादों में आ गए है। दरअसल, असद रऊफ ने खुद पर लगे स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों को लेकर वीरेंद्र सहवाग पर पलटवार किया है।
66 साल के रऊफ का विवादों से गहरा नाता रहा है। रऊफ पर इंडियन टी-20 लीग में सट्टेबाजों से महंगे गिफ्ट लेने और 2013 में हुए स्पॉट फिक्सिंग कांड में शामिल होने का आरोप है। इस आरोप के बाद BCCI ने अंपायर रऊफ पर सख्त कार्यवाई की और 5 सालों के लिए बैन कर दिया था।
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने रऊफ पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगाया था और 2008 में ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच से पहले अंपायर से बातचीत का खुलासा भी किया था।
सहवाग ने इंटरव्यू में कहा कि , "असद रऊफ को महंगी चीजों का बहुत शौक है और उस समय मैं ADIDAS का ब्रांड एम्बेसडर था तो मैंने उन्हें जूते, टी-शर्ट और चश्मे गिफ्ट किए और मजाक में कहा कि मुझे आउट मत देना और जब मैं मैच में बैटिंग करने उतरा तो मैंने कट शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन मेरे बल्ले से एज लगा जिसकी आवाज ड्रेसिंग रूम तक सुनाई दी लेकिन रऊफ ने मुझे आउट नहीं दिया।"
रऊफ ने सहवाग की बातों को झूठा ठहराया और बोला की उनके आज तक के अंपायरिंग करियर में किसी ने उनपर ऐसे झूठे आरोप नहीं लगाए हैं।
पाकिस्तान के हम न्यूज से बातचीत में रऊफ ने कहा कि, "सहवाग की इतनी हिम्मत नहीं की वो एक ICC के एलीट पैनल अंपायर से कुछ कहे। आज तक मेरे करियर में मुझपर किसी ने ऐसे आरोप नहीं लगाए हैं।"
2012 में लगे यौन शोषण के आरोप पर जानें क्या बोलें रऊफ?
2012 में मॉडल लीना कपूर ने मुंबई पुलिस में रऊफ के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया था। लीना का आरोप था कि रऊफ ने उससे शादी का झूठा वादा किया। रऊफ ने इस बात को भी गलत बताया और कहा कि यह बेबुनियाद आरोप है।
रऊफ का कहना है कि, "हिन्दुस्तान में ऐसा ही होता है, उस लड़की ने सस्ती शोहरत पाने के लिए ऐसा किया और आखरी में मुझसे माफी भी मांगी थी। अगर मैं दोषी होता तो मुझे अगले इंडियन टी-20 लीग के अगले सीजन में अंपायरिंग के लिए बुलाया नहीं जाता।