पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि सूर्या ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और इस कारण से लोग उनके खेल के बारे में बात करते हैं। पिछले कुछ सालों में सूर्यकुमार यादव लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं।
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव के जुड़ने से भारत के चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की समस्या समाप्त हो गई है। टी-20 प्रारूप में सूर्या के साहसिक नजरिए ने टीम के एप्रोच में बड़ा बदलाव लाया। एक कार्यक्रम में पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा है कि किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि यादव का इतना बड़ा प्रभाव होगा। उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
पूर्व भारतीय कप्तान ने सूर्यकुमार यादव की जमकर प्रशंसा की
कपिल देव ने कहा कि, 'किसी ने कभी नहीं सोचा था कि यादव भविष्य में एक प्रभावशाली खिलाड़ी होंगे। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन किया और दुनिया को उनके बारे में बात करने के लिए मजबूर किया। अब उनके बिना भारतीय टीम के बारे में नहीं सकते। विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के साथ टीम में सूर्यकुमार जैसे बल्लेबाज के होने से टीम अपने आप मजबूत हो जाती है।'
पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके सूर्यकुमार
20-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार यादव अच्छे लय में नजर आए, लेकिन अपनी पारी को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। भारत-पाकिस्तान मुकाबले की बात करें तो विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की साझेदारी ने पाकिस्तान के जबड़े से जीत छीन लिया और 4 विकेट से मात दी।
पूरे मैच का केंद्र बिन्दु विराट कोहली रहे, क्योंकि उनकी नाबाद 82 रनों की पारी बेहद खास थी। वहीं हार्दिक ने 3 विकेट लेने के साथ 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली। अब भारत का अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा।