रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का बड़ा बयान

पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बड़े बयान देकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोर रहे हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sourav Ganguly speaks up on Rohit Sharma

Sourav Ganguly speaks up on Rohit Sharma

पूर्व भारतीय कप्तान और इंडियन क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ओवल के मैदान में भारतीय टीम को मिली करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर दिए बयान के चलते सोशल मीडिया पर सुर्खियां बंटोर रहे हैं। गांगुली ने रोहित की कप्तानी को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है।

Advertisment

मुझे रोहित की कप्तानी पर पूरा भराेसा है- सौरव गांगुली

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने आज तक को दिए एक इंटरव्यू में कोहली के कप्तानी छोड़ने से लेकर रोहित के कप्तान बनने के पूरे घटनाक्रम पर खुलकर बात की है।

उन्होंने कहा कि, 'जनवरी 2022 में मैंने बतौर इंडियन क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 में कप्तान बनाने का समर्थन किया था, लेकिन हम चाहते थे कि कोहली टेस्ट में कप्तान बने रहे। मगर जनवरी 2022 में कोहली ने खुद से ही टेस्ट कप्तानी छोड़ दी। हालांकि, तब तक इंडियन क्रिकेट बोर्ड इसके लिए तैयार नहीं था। कोहली के इस फैसले के बाद फरवरी 2022 में रोहित शर्मा को सभी फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया। उस समय कोहली के बाद टीम में रोहित से अच्छा कोई कप्तान का विकल्प मौजूद नहीं था।'

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को 209 रनों से मिली करारी हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। जिस पर गांगुली ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि इस साल के आखिरी में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक कम से कम रोहित और राहुल द्रविड़ को बतौर कप्तान और कोच रहना चाहिए।  मुझे रोहित की कप्तानी पर पूरा यकीन है। रोहित की कप्तानी में ही मुंबई ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है।

Advertisment

रोहित के बाद धोनी ही इस कारनामे को दोहराने में सफल हुए है। आईपीएल जीतना कोई आसान काम नहीं है, क्योंकि यह एक अत्यधिक प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है। आईपीएल वर्ल्ड कप से ज्यादा चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि टीमों को प्लेऑफ में जाने से पहले 14 मैच खेलने होते हैं, जबकि वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए केवल 4-5 मैचों की जरूरत होती है। आईपीएल में चैंपियन बनने के लिए 17 मैच लगते हैं।

इस बीच फैंस सोशल मीडिया पर गांगुली के इस बयान को लेकर कई रिएक्शन दे रहें है।

यहां देखिए गांगुली के बयान पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment
India Sourav Ganguly Cricket News Australia T20-2023 Test cricket Rohit Sharma WTC Virat Kohli