टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर बने अजीत अगरकर, सैलरी जान फैंस बोले "मौजा ही मौजा"

इंडियन क्रिकेट बोर्ड की नए चीफ सेलेक्टर की तलाश आखिर खत्म हो गई है। बोर्ड ने अजीत अगरकर के चयन समिति के अध्यक्ष बनने की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ajit Agarkar

Ajit Agarkar

इंडियन क्रिकेट बोर्ड के नए चीफ सेलेक्टर की तलाश आखिर खत्म हो गई है। बोर्ड ने अजीत अगरकर के चयन समिति के अध्यक्ष बनने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। बता दें कि अजीत अगरकर से पहले इंडिया टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता का पद पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी चेतन शर्मा के पास था। मगर कुछ महीनों पहले हुए एक स्टिंग ऑपरेशन के कारण उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। तब से ही इंडियन क्रिकेट बोर्ड मुख्य चयनकर्ता के रूप में किसी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी की तलाश में था।

मोटा पैसा छापेंगे अजीत अगरकर

Advertisment

इस दौरान पिछले दिनों इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने चयन समिति में खाली पद के लिए आवेदन मांगे थे। इसके बाद इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा ​​और जतिन परांजपे के चयनकर्ता के पद के लिए इंटरव्यू किए थे। हालांकि तीन सदस्यीय सीएसी ने सर्वसम्मति से मुख्य चयनकर्ता के पद के लिए पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर की सिफारिश की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजीत अगरकर को बतौर चयन समिति के अध्यक्ष 3 करोड़ रुपये तनख्वाह के तौर पर मिलेंगे।

अजीत अगरकर के पास बतौर मुख्य चयनकर्ता सबसे पहली चुनौती वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज के लिए टीम का चयन करना होगा। इसके साथ ही आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए भी मजबूत टीम का चयन करना होगा। कल यानी 4 जुलाई को इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने अजीत अगरकर के मुख्य चयनकर्ता बनने की जानकारी फैंस के साथ आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट के साथ शेयर की है।

नई समिति में दो चयनकर्ता वेस्ट जोन से होंगे, जबकि नोर्थ जोन का प्रतिनिधित्व करने वाला कोई नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजीत अगरकर को आश्वासन दिया गया था कि मुख्य चयनकर्ता के वार्षिक वेतन को बढ़ाया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले मुख्य चयनकर्ता को 1 करोड़ रुपये वार्षिक तनख्वाह के तौर पर दिया जाता था। वहीं अन्य सदस्यों की वार्षिक आय 90 लाख रुपये है।

अजीत अगरकर का क्रिकेट करियर

Advertisment

भारत के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर ने 110 फर्स्ट क्लास, 270 लिस्ट ए और 62 टी20 मैच खेलने के अलावा भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 इंटनेशनल मुकाबले खेल रखे है। इसके अलावा अगरकर महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली उस टीम के सदस्य थे जिसने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया था।

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन

Test cricket T20-2023 Cricket News India India Domestic Cricket