IPL 2023 का 46वां मुकाबला 3 मई को मोहाली में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जहां हाई स्कोरिंग मुकाबले में शिखर धवन की टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस जीत के साथ रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल करते हुए अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 214 रनों का विशाल स्कोर बनाया। पंजाब की ओर से लियम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ नाबाद 82 रन बनाए। वहीं जितेश शर्मा ने नाबाद 49 रनों की शानदार पारी खेली।
इसके जवाब में मुंबई की टीम ने पंजाब के गेंदबाजी की जमकर धुनाई करते हुए 7 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पंजाब की गेंदबाजी लाइनअप को तहस नहस कर दिया।
इस दौरान पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 3.5 ओवर के कोटे में 66 रन लुटाए और सिर्फ एक विकेट लिया। अर्शदीप सिंह के इस प्रदर्शन पर क्रिकेट जानकारों ने अपनी-अपनी राय रखी है। उन्हीं में से एक पूर्व भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दीप दासगुप्ता भी हैं।
जानिएं दीप दासगुप्ता ने अर्शदीप को लेकर क्या-क्या कहा?
उन्होंने कहा कि यह समय अर्शदीप के लिए सही नहीं है। उन्हें वापस लय में आने के लिए एक अच्छे स्पेल की जरूरत है। दीप दासगुप्ता ने क्रिकबज पर कहा कि पंजाब की बॉलिगं यूनिट पिछले कुछ मैचों में काफी आगे रही है। मुझे नहीं लगता कि इससे उनके आत्मविश्वास में किसी तरह की कोई मदद मिली है। मेरा मतलब अर्शदीप जैसे से है, वह जितना अच्छा हो, लेकिन बहुत-बहुत महंगा है। इस मैच को छोड़ भी दे तो वह पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए।
उन्होंने आगे अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि उन्होंने एक यूनिट के रूप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। वह बहुत एक्सप्रेसिव नहीं है, लेकिन उनके बॉडी लैंग्वेज को देख सकते हैं कि उसे सही माइंड स्पेस में वापस आने के लिए सिर्फ एक अच्छे स्पेल की जरूरत है।