/sky247-hindi/media/post_banners/5nrfyMwfjHWCHR7yaRBP.png)
Irfan Pathan. (Photo source: Twitter/Ifran Pathan)
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान को दूसरी बार पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। इरफान पठान ने ट्विटर पर अपने बच्चे के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसका नाम सुलेमान खान है। 37 वर्षीय इरफान ने कहा कि उनका बच्चा और उनकी पत्नी दोनों सुरक्षित और स्वस्थ हैं।
इरफान पठान ने ट्वीट किया, 'सफा और मैं हमारे बच्चे सुलेमान खान का स्वागत करते हैं। बच्चा और मां दोनों ठीक और स्वस्थ हैं।' बता दें कि इरफान पठान का एक और बेटा है, जिसका नाम इमरान खान है। इरफान पठान ने साल 2016 में सऊदी अरब के बिजनेसमैन मिर्जा फारूख बैग की बेटी सफा बैग के साथ शादी की थी।
Safa and me welcome our baby boy SULEIMAN KHAN. Both baby and mother are fine and healthy. #Blessings pic.twitter.com/yCVoqCAggW
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 28, 2021
बता दें कि पिछले महीने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी पिता बने। भुवनेश्वर की पत्नी नूपुर ने 23 नवंबर को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया।
पठान टी-20 विश्व कप विजयी टीम का थे हिस्सा
इरफान पठान ने भारतीय टीम के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी-20 मैच खेले। बाएं हाथ के गेंदबाज ने टेस्ट में 100 विकेट लिए, जबकि वनडे प्रारूप में 173 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 28 विकेट अपने नाम किए।
इरफान पठान बल्ले से भी काफी उपयोगी रहे। उन्होंने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के अलावा 31.57 की औसत से 1105 रन बनाये, जबकि वनडे में बायें हाथ के बल्लेबाज ने 1544 रन बनाये। उन्होंने टी-20 में भी 172 रन बनाये हैं। बायें हाथ के गेंदबाज 2007 में टी-20 विश्व कप का पहला संस्करण जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे।
इसके अलावा इरफान पठान मैच के पहले ही ओवर में टेस्ट हैट्रिक लेने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर है। उन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी। इरफान पठान ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2012 में खेला था। रिटायरमेंट के बाद इरफान बतौर कमेंटेटर कार्यरत हैं और साथ ही विशेषज्ञ के रूप में वह क्रिकेट की घटनाओं पर राय देते हैं।