राजस्थान ने इंडियन टी-20 लीग के 15वें संस्करण में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची। फ्रेंचाइजी ने मेगा नीलामी में एक संतुलित टीम बनाई, जो वास्तव में उम्मीदों पर खरी उतरी। टीम लीग चरण के समाप्ति पर अंकतालिका में दूसरे स्थान पर रही। इसलिए पहले क्वालीफायर में उसका सामना गुजरात से हुआ था।
क्वालीफायर-1 में हारने के बाद फाइनल में पहुंचने के लिए राजस्थान ने बैंगलोर को हराया। हालांकि एक बार फिर संजू सैमसन एंड कंपनी को फाइनल में गुजरात के हाथों करारी हार मिली। इस हार के साथ उसके खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।
टूर्नामेंट में जोस बटलर ने सबसे अधिक रन बनाए, जबकि युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। लेकिन खिताब नहीं जीतने का मलाल उन्हें होगा। फाइनल में करारी हार के बाद संजू सैमसन के बल्लेबाजी को लेकर उनकी खूब आलोचना की जा रही। इस सीजन वह अपने स्कोर को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके।
रजत भाटिया ने संजू सैमसन पर कसा तंज
पूर्व भारतीय क्रिकेटर रजत भाटिया ने सैमसन पर तंज कसते हुए उन्हें केवल इंडियन टी-20 लीग में खेलने वाला खिलाड़ी बताया। भाटिया ने कहा कि सैमसन इंडियन टी-20 लीग 2022 में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके।
स्पोर्ट्स टाइगर से बात करते हुए रजत भाटिया ने कहा, 'उन्होंने कप्तान के तौर पर भले ही अच्छा प्रदर्शन किया हो, लेकिन उनकी बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी। उन्होंने सामने से टीम का नेतृत्व नहीं किया। वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। इस वजह से कहा जा सकता है कि वह केवल इंडियन टी-20 लीग के लिए अच्छे हैं।
बता दें कि संजू सैमसन ने इंडियन टी-20 लीग 2022 के 17 मैचों में 28.63 की औसत से 458 रन बनाए। फाइनल मुकाबले में वह 11 गेंदों में दो चौके की मदद से केवल 14 रन बनाकर आउट हो गए। अन्य बल्लेबाज भी महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सके, जिसके कारण राजस्थान पहली पारी में केवल 130 रन ही बना सकी। इसके जवाब में गुजरात ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करते हुए टूर्नामेंट जीत लिया।