इंडियन टी-20 लीग के साथ-साथ रणजी ट्रॉफी का हिस्सा रहे खिलाड़ी राजगोपाल सतीश ने खुलासा किया है कि उन्हें मैच फिक्सिंग के लिए 40 लाख रुपये की पेशकश की गई थी। इस मामले को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई। पुलिस को सूचित करने के अलावा सतीश ने बीसीसीआई के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बोर्ड को भी इस मामले की जानकारी दी है। सतीश कोलकाता, मुंबई और पंजाब जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं। साथ ही वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं।
पुलिस मामले की जांच करेगी
बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी एवं सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) के प्रमुख शब्बीर खंडवावाला ने कहा कि इस मामले को लेकर सतीश ने उनसे संपर्क किया है और इस मामले को अंतरराष्ट्रीय बोर्ड तक भी ले गए हैं। खंडवावाला ने कहा कि मामले की जानकारी ले ली गई है और पुलिस इस मामले की जांच करेगी।
खंडवावाला ने द इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा, 'खिलाड़ी ने हमसे और अंतरराष्ट्रीय बोर्ड से संपर्क किया और हमें सूचित किया कि किसी ने उनसे इंस्टाग्राम पर संपर्क किया है। हमने मामले का विवरण लिया और अपने एसीयू अधिकारी को मामले में पुलिस शिकायत दर्ज करने के लिए कहा। हम सिर्फ एक सूत्रधार हैं और अब पुलिस मामले की जांच करेगी।'
दर्ज की गई शिकायत
पुलिस शिकायत में आरोप दर्ज किया गया है कि बनी आनंद नाम के एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर सतीश से संपर्क किया था और उन्हें 40 लाख रुपये की पेशकश की थी। उसने सतीश को यह भी बताया था कि दो खिलाड़ियों ने इस प्रस्ताव के लिए सहमति जता दी थी। सतीश ने कथित तौर पर इसे अस्वीकार कर दिया।
शिकायत में लिखा गया, '3 जनवरी को बनी आनंद नाम के एक व्यक्ति ने सतीश से इंस्टाग्राम पर संपर्क किया और उन्हें 40 लाख रुपये देने का लालच दिया और बताया कि दो खिलाड़ी पहले ही प्रस्ताव पर सहमत हो चुके हैं। सतीश ने कहा कि उन्होंने प्रस्ताव के लिए 'सॉरी' कहा।'
राजगोपाल सतीश ने इंडियन टी-20 लीग में 34 मैच खेले और 15.88 की औसत व 116.88 के स्ट्राइक रेट से 270 रन बनाए। उन्होंने आखिरी बार साल 2016 में इंडियन टी-20 में मैच खेला था।