इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से लेकर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) तक में कमेंट्री करते नजर आ चुके साइमन डूल अक्सर अपने बयानों के चले सुर्खियों में रहते हैं। न्यूजीलैंड के इस पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कई बार इस प्रकार के बयान अपनी लाइव कमेंट्री में दिए हैं, जिसके बाद इनकी खूब आलोचना भी हुई है।
हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान इन्होंने पाकिस्तान और पीएसएल में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम के स्ट्राइक रेट से जुड़ा हुआ एक बयान दिया था. उस बयान के बाद इनकी खूब आलोचना की गई थी। एक बार फिर साइमन डूल पाकिस्तान को लेकर दिए गए सनसनीखेज बयान के कारण सुर्खियों में है।
'पाकिस्तान में रहना जेल में रहने जैसा'- साइमन डूल
न्यूजीलैंड के इस दिगज्ज ने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज से बात करते हुए कहा, 'पाकिस्तान में रहना जेल में रहने जैसा है। मैंने बाबर को लेकर जो बात की थी, उसके बाद मुझे बाहर जाने की अनुमति नहीं थी,क्योंकि बाबर के फैन्स बाहर मेरा इंतजार कर रहे थे। मैंने पाकिस्तान में कई दिन बिना खाने के बिताए थे। मैं दिमागी तौर पर पूरा टूट चुका था। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि मैं तब पाकिस्तान से बाहर निकने में सफल रह।'
साइमन डूल के इस सनसनीखेज बयान के बाद दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स अपने तरीके से रिएक्ट कर रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान में पिछले कुछ साल से ही इंटरनेशनल क्रिकेट बहाल हुआ है। 2009 मे श्रीलंका टीम पर हुए हमले के बाद सभी टीमों ने वहां जाने से इनकार कर दिया था, लेकिन पिछले कुछ समय से इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है। गौरतलब हैं कि अभी न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर हैं जहां उसे 5 टी-20 और 5 वनडे मैच खेलने हैं।
विराट कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर भी दिया था बयान
हाल ही में साइमन डूल ने बैंगलोर और लखनऊ के बीच खेले गए मैच में विराट कोहली की 44 गेंदों पर 61 रनों की पारी की भी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि, 'विराट ने 42 से 50 रन तक जाने के लिए 10 गेंदें लीं थी। वह अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स के बारे में चिंतित हैं। मुझे नहीं लगता कि अब इस खेल में इसके लिए जगह है।' उनके इस बयान के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी आलोचना की।