7 जून से ओवल के मैदान पर खेला जा रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत के हाथ से फिसलता नजर आ रहा है। इस अहम मुकाबले में भारतीय टीम ने गेंद और बल्ले के साथ बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए भारतीय फैंस को निराश किया है। भारतीय टीम के शर्मानक प्रदर्शन पर दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी कप्तान और टीम मैनेजमेंट की जमकर आलोचना कर रहे हैं।
इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में अब तक के खराब प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम की आलोचना की है। पहली पारी में, रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम ने गेंद के साथ खराब प्रदर्शन किया, और उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का टॉपऑर्ड भी संघर्ष करता दिखा।
भगवान जाने अभी राहुल द्रविड़ के दिमाग में क्या चल रहा है - बासित अली
आईपीएल खेलकर लौटे भारतीय खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अपने प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित करने में नाकाम रहे। खिलाड़ियों के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हारने के दरवाजे पर खड़ा है। इस बीच दुनियाभर के क्रिकेट पंडित भारतीय टीम और मैनेजमेंट की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
यही नहीं, अब तो पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने भारतीय टीम की बॉडी लैंग्वेज देखकर राहुल द्रविड़ को निशाना बनाते हुए कहा ' मैं राहुल द्रविड़ का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, हमेशा से रहा हूं और रहूंगा। वह क्लास प्लेयर हैं, लेजेंड हैं। लेकिन एक कोच के तौर पर वह बिल्कुल जीरो हैं। आप भारत में तो दूसरी टीमों को हराने के लिए तैयार हैं। लेकिन बस मुझे इस बात का जवाब दो, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया की यात्रा की, तो क्या समान विकेट थे? उनके पास उछाल वाली पिचें थीं, ना? जब ऊपर वाला अकल बांट रहा था तो पता नहीं वो कहा पहाड़ों के पीछे छिपे हुए थे।'
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए 469 रनों के जवाब में भारतीय टीम 296 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया चार विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाकर भारतीय टीम से 296 रनों से आगे है।