/sky247-hindi/media/post_banners/Bj1sevXjQTyDRDxGZBNK.jpg)
Danish Kaneria(Image Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच रावलपिंडी में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट को लेकर पूरे क्रिकेट जगत में लगातार चर्चा हो रही है। ड्रॉ पर समाप्त हुए इस टेस्ट में कुल 1187 रन बने जबकि गेंदबाजों के खाते में केवल 14 विकेट आए। इस पिच की लगातार आलोचना होती चली जा रही है, जिसमें अब पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी अपनी राय प्रकट की है।
दानिश कनेरिया ने पिच की आलोचना करते हुए रमीज राजा पर तंज कसा
अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अध्यक्ष रमीज राजा को खरी खोटी सुनाई। कनेरिया ने कहा, "रमीज राजा ने आज जो कहा, वह केवल एक बहाना था और कुछ नहीं जिससे उन्होंने पाकिस्तानी प्रशंसकों को गुमराह किया है। उन्होंने झूठ बोला है और प्रशंसकों को धोखा दिया है। रावलपिंडी की पिच तो ऐसी थी जहां रमीज राजा भी रन बना लेते।
उन्होंने आगे जोड़ते हुए कहा, "ठीक है वह अपने बेटे की शादी में व्यस्त थे। उन्होंने शादी में शिरकत की और जब खराब पिच का शोर मचा तो वो सफाई देने आ गए। ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान की सीरीज का कब से लोगों को इंतजार था लेकिन इस तरह की पिच बनाकर क्या मिला?" कनेरिया ने बाबर आजम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे एक कमजोर कप्तान हैं जो टीम की कमान संभालते हुए जरा भी आक्रामक नहीं होते।
गौरतलब है कि रमीज राजा ने पिच का बचाव करते हुए कहा था कि, हमारी गेंदबाजी थोड़ी कमजोर हो गई थी। इसलिए हम तेज पिच बनाकर ऑस्ट्रेलिया को फायदा नहीं पहुंचाना चाहते थे। हसन अली चोट का शिकार थे। वहीं, बल्लेबाजी में भी हमारा ओपनिंग क्रम नया था इसीलिए हमने पिच को लेकर कोई जोखिम नहीं लिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले टेस्ट के आईसीसी मैच रेफरी रंजन मदुगले टेस्ट क्रिकेट मानकों के अनुरूप नहीं होने के कारण रावलपिंडी की पिच को शीर्ष निकाय को रिपोर्ट कर सकते हैं। इस बीच, मेजबान टीम अब 12 मार्च से कराची के नेशनल स्टेडियम में शुरू होने वाले सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। वहीं, सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 21-25 मार्च तक खेला जाएगा।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)