Advertisment

शाहिद अफरीदी का अंतरिम मुख्य चयनकर्ता बनना पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर को नहीं हुआ बर्दाश्त!, फोटो पोस्ट कर किया ट्रोल

शाहिद अफरीदी के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त होने के बाद दानिश कनेरिया ने पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर को ट्रोल किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shahid Afridi

Shahid Afridi ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट में इस समय काफी उथल पुथल देखने को मिल रहा है। कुछ दिन पहले पूर्व कप्तान रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख के पद से हटा दिया गया और पाक प्रधानमंत्री ने नजम सेठी को पीसीबी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया। अब बोर्ड में एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला है।

Advertisment

बोर्ड के नए अध्यक्ष ने पूर्व कप्तान और विस्फोटक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान की राष्ट्रीय पुरुष टीम का अंतरिम मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की 3-0 से शर्मनाक हार के बाद बोर्ड ने मोहम्मद वसीम के नेतृत्व वाली चयन पैनल को समाप्त कर दिया।

बता दें कि अफरीदी चार सदस्यीय पैनल का नेतृत्व करेंगे, जिसमें पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक और राव इफ्तिखार अंजुम भी शामिल हैं। इस पैनल के संयोजक हारून राशिद होंगे।

शाहिद अफरीदी के अंतरिम मुख्य चयनकर्ता के रूप में नियुक्त होने के बाद उनके पूर्व साथियों, क्रिकेट जानकारों और फैन्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दीं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisment

कनेरिया ने की तस्वीर पोस्ट

दानिश कनेरिया ने अफरीदी की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें शाहिद अफरीदी गेंद को अपने दांतों से काटते हुए दिख रहे हैं। दिग्गज स्पिनर ने ये तस्वीर शेयर कर शाहिद अफरीदी को ट्रोल करने की कोशिश की है। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, 'चीफ सेलेक्टर' और साथ में हंसने वाली इमोजी भी है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। कराची का नेशनल स्टेडियम 26 दिसंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगा।

Advertisment

बहरहाल, पाकिस्तानी टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। रेड बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान खराब दौर से गुजर रहा, क्योंकि 2022 के कैलेंडर वर्ष में पाकिस्तान ने अपने 6 मैचों में से एक में भी जीत हासिल नहीं की है। मेन इन ग्रीन ने चार मैच गंवाए हैं, जबकि दो मैच ड्रा रहा है।

Cricket News General News Pakistan Shahid Afridi