पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने की ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की तारीफ

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shreyas Iyer and Ishan Kishan (Photo source: Twitter)

Shreyas Iyer and Ishan Kishan (Photo source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की शानदार बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए। पूर्व पाकिस्तान गेंदबाज ने दोनों बल्लेबाजों की काफी सराहना भी की। ईशान किशन पहले टी-20 में 56 गेंदों में 89 रन बनाए और 10 चौके व तीन छक्के लगाए। अय्यर ने भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।

Advertisment

इन दोनों बल्लेबाजों को पिछले कुछ सीरीज में लगातार मौके नहीं मिले, लेकिन इस टी-20 सीरीज में विराट कोहली और ऋषभ पंत के बाहर रहने से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को खेलने का मौका मिला। किशन और श्रेयस अय्यर की पारी की मदद से भारत ने श्रीलंका के सामने 200 रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन श्रीलंका 62 रनों से मुकाबला हार गई।

पाकिस्तानी गेंदबाज ने किशन-अय्यर की सराहना की

दानिश कनेरिया ने कहा कि पहले टी-20 में दोनों की पारियों ने साबित कर दिया कि उनके पास किस तरह की क्षमता है। उन्होंने कहा कि पंत इस समय नंबर एक विकेटकीपर हैं, इसलिए किशन को अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखना होगा और अपने रास्ते में आने वाले हर मौके का फायदा उठाना होगा।

कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'ईशान किशन और श्रेयस अय्यर दोनों को मेगा नीलामी में ऊंची कीमत मिली। श्रीलंका के खिलाफ अपने प्रदर्शन से उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि टी-20 क्रिकेट में उन्हें इतना ऊंचा दर्जा क्यों दिया जाता है।' 'किशन ने क्रीज पर रहने के दौरान बल्लेबाजी को बहुत सरल बना दिया। विकेट धीमा था और गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से नहीं आ रही थी। इसके बावजूद किशन ने शानदार बल्लेबाजी की।'

मेगा नीलामी में दोनों खिलाड़ी महंगे बिके

Advertisment

उन्होंने कहा, 'वह इस सीरीज के महत्व को जानते हैं क्योंकि ऋषभ पंत अभी भी भारत के लिए नंबर-1 विकेटकीपर हैं। उन्हें अपने मौके का पूरा फायदा उठाने की जरूरत है। जबकि वेस्टइंडीज सीरीज उनके लिए भारी साबित हुई, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार शुरुआत की।'

इंडियन 2022 की मेगा नीलामी में ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी थे, जिन्हें मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। अय्यर तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें कोलकाता ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा।

Cricket News India General News Sri Lanka Shreyas Iyer Ishan Kishan India vs Srilanka