शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 का लीग मैच खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने टीम इंडिया के दो प्रमुख बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली को आउट कर टीम पर दबाव बना दिया। उन्होंने इस मैच में कुल 4 विकेट लिए। उनके प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने ट्विटर पर भारतीय बल्लेबाजों का मजाक उड़ाया।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने भारतीय बल्लेबाजों का उड़ाया मजाक-
इस मैच में शाहीन अफरीदी ने सबसे पहले रोहित शर्मा को 11 रन पर बोल्ड किया, जबकि वह विराट कोहली को 4 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड करने में सफल रहे। इस मैच में उन्होंने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए और 2 मेडन ओवर फेंके। शाहीन अफरीदी ने इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा को आउट किया।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने शाहीन अफरीद की गेंदबाजी को लेकर ट्वीट किया और लिखा, ''भारतीय बल्लेबाज इस घातक गेंदबाज को नहीं खेल सकते।'' यानी वो ये कहना चाहते थे कि भारतीय बल्लेबाज शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी को नहीं खेल सकते।
देखें पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ का ट्वीट और नरेंद्र मोदी-अमित शाह का जवाब
“THEY CANNOT PLAY HIM” https://t.co/wYmOCFezDR
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) September 2, 2023
If Pakistan wins today's match, I will break my TV and then watch the highlights on it.
— Narendra Modi (Parody) (@narendramodiAOC) September 2, 2023
I will join you mota bhai ♥️
— Amit Shah (Parody) (@Motabhai012) September 2, 2023
And “YOU CANNOT PLAY HIM” pic.twitter.com/rwnmN6Nueb
— Shilpa (@shilpa_cn) September 2, 2023
Aag lage basti mein bhikmange apni masti mein 😸
— Delhi Se Hoon BC (@delhichatter) September 2, 2023
इंडिया वाले सिराज निकालने वाले थे की बारिश होने लगी। शुक्र मनाओ बारिश का शरीफ़ ना बनो ज्यादा।
— Prof. इलाहाबादी ( نور ) (@ProfNoorul) September 2, 2023
Office me kaam nahi hai kya Bhai?
— Tarique Hasan || Tofi (@tariquespeaks) September 2, 2023
He Can pic.twitter.com/WQt5vXHRgZ
— Abhishek (@be_mewadi) September 2, 2023
“YOU CANNOT PAY THEM” pic.twitter.com/MTnpCqtFtu
— Ansh Shah (@asmemesss) September 2, 2023
“YOU CANNOT PLAY HIM” pic.twitter.com/wPITAD4b77
— Kreately.in (@KreatelyMedia) September 2, 2023
बिग ब्रेकिंग: IND vs NEP: बारिश के कारण फिर मैच रद्द, भारत एशिया कप से बाहर; नेपाल सुपर 4 में?
इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टॉप ऑर्डर के खराब प्रदर्शन के बाद ईशान किशन और हार्दिक पंड्या की पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 266 रन का स्कोर बनाया। इस मैच में किशन ने 81 गेंदों पर 82 रन बनाए, जबकि पंड्या ने 90 गेंदों पर 87 रन बनाए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की अहम साझेदारी भी की। बारिश ने मैच में इस कदर खलल डाला कि बाद में इसे बिना किसी नतीजे के रद्द कर दिया गया।
मैच रद्द होने के कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए। इस तरह पाकिस्तान को दो मैचों में तीन अंक मिले। उन्होंने अपने पहले मैच में नेपाल को हराया था। दूसरी ओर, भारत के पास एक मैच से एक अंक है। अब सुपर-4 में पहुंचने के लिए नेपाल को 4 सितंबर को खेले जाने वाले मैच में नेपाल को हर हाल में हराना होगा। पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।