भारत 25 नवंबर से कानपुर में शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस सीरीज में भारतीय टीम में बल्लेबाजी क्रम को लेकर भी बातचीत हुई है। खबरों के अनुसार शुभमन गिल को मध्यक्रम में आजमाया जा सकता है। इस बीच भारत के पूर्व चयनकर्ता जतिन परांजपे ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्हें लगता है कि मध्यक्रम में गिल के बल्लेबाजी करने पर विचार करना बुरा नहीं है।
राहुल जारी रखेंगे पारी की शुरुआत करना
केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए अपना कौशल दिखाया था, इसलिए उनका सलामी बल्लेबाज के तौर पर जारी रहना निश्चित है। उनके साथ ओपनिंग पार्टनर के तौर पर मयंक अग्रवाल को आजमाया जा सकता है। इस सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है, जिसके बाद टीम के पास मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल को परखने का एक मौका है।
पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता जतिन परांजपे ने भी यही बात कही। उन्हें लगता है कि मध्यक्रम में गिल को आजमाना बुरा विचार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि एक विशेष सलामी बल्लेबाज भारतीय परिस्थितियों में बड़ा बदलाव नहीं करेगा। इस बात को जानते हुए कि एक निश्चित समय के बाद पिच पर ज्यादा सीम और स्विंग नहीं रहती है।
मध्यक्रम में गिल के बल्लेबाजी से मदद मिलेगी
उन्होंने कहा मेरा हमेशा से मानना रहा है कि टीम चयन में सख्ती से कोई फायदा नहीं होता। मुझे वास्तव में लगता है कि शुभमन को मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में खेलने से टीम को मदद मिलेगी। लचीलेपन की एक निश्चित मात्रा हमेशा मदद करती है।
परांजपे ने कहा मुझे नहीं लगता कि भारत में इससे बहुत फर्क पड़ेगा, क्योंकि विदेशों में सलामी बल्लेबाज या मध्यक्रम की एक विशेष भूमिका है। अगर मध्यक्रम में शुभमन का इस्तेमाल करते हैं, तो मेरा मानना है कि यह काम करेगा, क्योंकि एसजी गेंद बहुत जल्दी अपनी चमक खो देगी। दरअसल केएल राहुल ने मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी और अपने करियर की शुरुआत में कुछ सफलता हासिल की थी। शुभमन इसे दोहरा सकते हैं।
अय्यर की शामिल होने पर परांजपे ने कहा
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टेस्ट टीम में जगह बनाई है। हालांकि यह संभावना नहीं है कि उन्हें सीरीज में मौका मिलेगा। लेकिन जतिन परांजपे का मानना है कि जल्द ही कुछ स्थान खाली होंगे, जिससे निश्चित रूप से मुंबई के इस बल्लेबाज को मौका मिलेगा। उन्होंने कहा देखिए देर-सबेर चेतेश्वर और रहाणे नहीं खेलेंगे। तो, विहारी, शुभमन और श्रेयस के बीच तीन में से दो मध्यक्रम के स्थान में शामिल होंगे।अगर श्रेयस को इस सीरीज में मौका नहीं मिलता है तो भी मैं बहुत निराश नहीं होऊंगा क्योंकि उनका समय जरूर आएगा।