in

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने किया खुलासा, आखिर क्यों एबी डिविलियर्स की नहीं हुई टीम में वापसी?

एबी डिविलियर्स ने मई 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।

AB de Villiers
AB de Villiers ( Image Credit: Twitter)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व मुख्य चयनकर्ता लिंडा जोंडी ने एबी डिविलियर्स के 2019 इंटरनेशनल कप में हिस्सा नहीं लेने के कारणों का खुलासा किया है। जोंडी ने बताया उन्होंने डिविलियर्स से बार-बार सन्यास की घोषणा टूर्नामेंट के बाद करने को कहा, लेकिन वह नहीं माने। हालांकि 2019 मेगा इवेंट में उन्होंने वापसी की उत्सुकता दिखाई, लेकिन उन्हें टीम में शामिल किया जाता तो यह टीम के अन्य सदस्यों के साथ ठीक नहीं होता।

डिविलयर्स ने 2018 में संन्यास लिया

डिविलयर्स ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, लेकिन दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखा। इसके बाद उनके वापसी करने की अफवाहें फैली, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जोंडी ने बताया कि वह इस बात से भी हैरान थे कि डिविलियर्स ने 2017 में टेस्ट क्रिकेट से लंबे समय तक ब्रेक लेने के कारणों को भी उनसे साझा नहीं किया।

जोंडी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया कि जब एबी ने 2017 में ब्रेक लिया, तो उन्होंने मेरे साथ जानकारी साझा नहीं की। मैंने उनसे संपर्क किया और कहा कि आपने जो किया है, उससे मैं खुश नहीं हूं और उन्होंने माफी मांगी। इंटरनेशनल कप से पहले फाफ डु प्लेसिस मेरे पास आये और एबी डिविलियर्स को टीम में शामिल करने की बात कही। मैंने इससे मना कर दिया।

टीम के अन्य सदस्यों के साथ नाइंसाफी होगी

मैंने एबी से कहा अगर कोई सीरीज छूट जाती है तो हम उसे मैनेज कर सकते हैं। आप इंग्लैंड में इंटरनेशनल टूर्नामेंट के बाद सन्यास ले सकते हैं। लेकिन एबी ने कहा कि वह रिटायर होना चाहते हैं। तभी फाफ डु प्लेसिस आये और कहा कि एबी वापसी करना चाहते हैं। मैंने इससे मना कर दिया, क्योंकि ऐसा करने से टीम के अन्य सदस्यों के साथ नाइंसाफी होगी।

डु प्लेसिस के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका का 2019 में प्रभावशाली अभियान नहीं था, क्योंकि टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही थी। जहां तक ​​डिविलियर्स की बात है वह हाल ही में यूएई में 2021 के आईपीएल के दूसरे चरण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे। अनुभवी के पास अभी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड है जो उन्होंने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।

IPL

अहमदाबाद और लखनऊ 2 नई आईपीएल टीमों के लिए पसंदीदा : रिपोर्ट्स

Matthew Hayden. (Photo Source: TNPL)

मैथ्यू हेडन ने इन भारतीय बल्लेबाजों को बताया पाकिस्तान टीम के लिए खतरा