Advertisment

'सपने सुहाने लड़कपन के', इमरान खान ने बाबर आजम को बताया कोहली से बेहतर तो फैन्स ने जमकर लिए मजे

इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने इस बार बाबर आजम और विराट कोहली को लेकर एक हैरान करने वाला बयान दिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
BABAR, IMRAN, KOHLI

BABAR, IMRAN, KOHLI

भारत और पाकिस्तान में क्रिकेट को लेकर दिवानगी जग जाहिर है। बॉर्डर के इस पार क्रिकेट को लेकर लोग जितने दिवाने हैं, बॉर्डर के उस पार भी लोगों का यहीं हाल है। क्रिकेट की इस कदर दिवानगी के चलते अक्सर पाकिस्तान की आवाम कई मौकों पर पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की तुलना करते नजर आती हैं।

Advertisment

आवाम के साथ पाकिस्तानी क्रिकेट स्पेशलिस्ट भी इस बारे में खूब बातें करते नजर आते हैं। यह चर्चाएं तब ओर बढ़ जाती हैं, जब दोनों देशों के बीच मुकाबला खेला जाना हो। इस बीच इस साल अगले कुछ महीनों में पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप और साल के आखिरी में भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है।

इसके साथ ही दोनों देशों के शानदार खिलाड़ियों के बीच कौन बेहतर है, यह सवाल लोगों की जुबान पर आने लगता है। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान ने बाबर को कोहली से बेहतर बल्लेबाज बताते हुए सुर्खियां बंटोरी हैं।

बाबर के पास कोहली से बेहतर तकनीक है- इमरान खान

Advertisment

पाकिस्तान को पहला वर्ल्ड कप खिताब जीताकर देश के हीरो बने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और क्रिकेट के बाद राजनीति में उतरे इमरान खान अक्सर विपक्ष पर किए जाने वाले तीखे बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इमरान खान ने पिछले दो दशक से राजनीति की पिच पर क्रिकेट जितनी ही सफलाता हासिल की है। इस बीच इमरान खान ने इस बार बाबर आजम और विराट कोहली को लेकर एक हैरान करने वाला बयान दिया है।

एक लोकल पत्रकार के बाबर आजम और कोहली के बीच तुलना पर इमरान खान ने कहा कि, "मैंने हाल में क्रिकेट नहीं देखा है, लेकिन मेरा मानना ​​है कि विराट कोहली और बाबर आजम एक ही वर्ग के हैं। बाबर, विराट कोहली को पछाड़ सकते हैं। मुझे बाबर की बल्लेबाजी तकनीक विराट से अच्छी लगती है।"

बता दें कि बाबर आजम ने 47 टेस्ट मैचों में 48.63 की औसत से 3696 रन बनाए हैं। हालांकि, वनडे मैचों में पाकिस्तानी कप्तान का औसत गजब का है, बाबर ने 100 वनडे मैचों में 59.17 की औसत से 5089 रन बनाए हैं।

Advertisment

यहां देखिए इमरान खान के बयान पर फैंस के रिएक्शन

 

 

Test cricket T20-2023 Cricket News Virat Kohli India Babar Azam Pakistan