भारत की मेजबानी में इस साल के आखिर में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है। जिसकी तैयारी टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे से शुरु कर चुकी हैं। इसके बाद तैयारियों को आगे बढ़ाते हुए भारतीय टीम इस महीने के आखिर में एशिया कप खेलने वाली है। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है। जिसपर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन आए हैं।
मुझे लगता है कि शिखर धवन को उतना क्रेडिट नहीं दिया गया जितने के वो हकदार थे - रवि शास्त्री
अनुभवी भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में भारत की ओर से इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। इसके बाद से शिखर धवन को टीम मैनेजमेंट आगामी योजनाओं में का हिस्सा नहीं नजर आते हैं। इस पर टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मैनेजमेंट पर निशाना साधते हुए धवन को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्शन डे शो में बातचीत करते हुए शास्त्री ने धवन के बारे में खुलकर बात करते हुए बताया की टीम इंडिया ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टीम ने धवन को बुरी तरह से मिस किया था।
रवि शास्त्री ने बातचीत के दौरान कहा कि " मुझे लगता है कि लोग शिखर धवन को वह श्रेय नहीं देते जिसके हकदार हैं। मेरा मतलब है, वह एक अद्भुत खिलाड़ी है। आपने 2019 के वर्ल्ड कप का जिक्र किया है, जहां टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच में हार गई थी, जब हमारे पास शानदार मौका था वर्ल्ड कप वर्ल्ड कप जीतने का, मगर उस समय टीम से यह शानदार खिलाड़ी गायब था।
आप जानते हैं, इसका टीम पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा है अगर टॉप ऑर्डर में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज हो तो बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज को गेंदबाजी करने में मुश्किल होती है, इसके विपरीत दाएं हाथ के बल्लेबाज को बाएं हाथ के गेंदबाज की स्विंग गेंद का सामना करना मुश्किल होता है।" बता दें कि पिछले दिनों शिखर धवन ने कहा था कि अब उनका पूरा ध्यान पंजाब को आईपीएल खिताब जीताना है।
Ravi Shastri said, "people don't give credit to what Shikhar Dhawan deserves. That guy was an amazing player. We lost the 2019 World Cup Semis to New Zealand, he was the missing man there". pic.twitter.com/NizuhQDAt9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 17, 2023
यहां देखिए रवि शास्त्री के बयान पर फैंस के रिएक्शन
Shastri is so clear in his words and thoughts. He is right about Dhawan considering his ICC events records.
— gaurav rawat (@rawatgauravv) August 17, 2023
Bring back the gabbar. Bring back the trophy 🏆! pic.twitter.com/p6FB7HPA4g
— 𝗥𝘂𝗻 𝗺𝗮𝗰𝗵𝗶𝗻𝗲 (@RunMachinex18) August 17, 2023
Imagine team India in ICC tournaments if he was given the long run ahead of Rohit Sharma.
— The CrickFun (@TheCrickFun) August 17, 2023
He deserves better ✨💯
— CHIRAG TALWAR (@Chiragtalwar23) August 17, 2023
One of the bost dependable Indian batter when it comes to ICC tournaments. Should have been in the contention for WC 2023
— KhabriBhai (@RealKhabriBhai) August 17, 2023
Shikhar not being in the squad : pic.twitter.com/9i6QT6gcfR
— Abhay 🇮🇳 (@InfinityAbhay) August 17, 2023
In search of gold we found a trash gill
— User45 (@140off113) August 17, 2023
Dhawan is the one who can play big match innings, in big time , in any stadium, we miss him .
— ORANGE ARMY (@SUNRISERSU) August 17, 2023
He is a genuine champion 💪 particularly for ICC event ❣️
— Manoj Kumar 🕉️🇮🇳 (@manoj_begu) August 17, 2023