करीब 15 साल पहले शुरु हुए इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल दूनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीगों में शुमार है। आईपीएल में फैंस को अपने चहते स्टार को खेलते देखने का खूब मौका मिलता है, इसके साथ ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बेहिसाब नाम और शोहरत मिलती है। इस वजह से कई देशों के स्टार क्रिकेटर अपनी नेशनल टीम की जगह आईपीएल में खेलना पसंद करते हैं।
हालांकि इस वजह से कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल की जमकर आलोचना करते हैं। उनका मानना हैं कि पैंसों के लिए खिलाड़ी अपने देश की जगह इस लीगों में खेल रहे हैं। जिसके कारण नेशनल टीम का प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है। इस बीच आईपीएल को लेकर एक पूर्व दिग्गज वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइड लॉयड ने चौंकाने वाला बयान देकर सभी को हैरान कर दिया है।
इन खिलाड़ियों को भी पैसा कमाने का हक है - क्लाइव लॉयड
क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में शूमार दो बार के वर्ल्ड कप विजेता वेस्टइंडीज के कप्तान सर क्लाइव लॉयड ने आईपीएल की आलोचना करने वाले पूर्व क्रिकेटरों को करारा जवाब दिया है। आईपीएल के चलते देश के लिए नहीं खेलने पर लॉयड ने कहा कि “मुझे लगता है कि हम केरी पैकर के पास गए क्योंकि हम अपनी कीमत नहीं जानते थे। ये लोग अब जानते हैं कि वे किस लायक हैं। लेकिन मुझे लगता है कि अगर आईपीएल उनके जीवन का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा है, तो बस उन्हें एक विंडो दें ताकि वे आईपीएल खेल सकें।"
उन्होंने आगे कहा कि, "मैं चाहता हूं देश के साथ यह आईपीएल भी खेलें, क्योंकि आईपीएल से खिलाड़ी काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं और इसी वजह से उसको एक अलग विंडो मिलना चाहिए। ये कतई ना भूलें कि आप अपने जीवन के सबसे अच्छे दिन इस गेम को दे रहे हैं तो फिर क्यों ना इसका पूरा मुआवजा मिले। जब माइकल जॉर्डन और दुनिया भर के फुटबॉलर्स पैसे कमाते हैं तब कोई नहीं कुछ बोलता है। क्रिकेट को ही क्यों टार्गेट किया जा रहा है ?"
बाद में, दो बार के वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान ने राष्ट्रीय टीम के लिए स्टार खिलाड़ियों के उपलब्ध होने की चिंता के बारे में भी बात की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कुछ बिंदु ऐसे होने चाहिए जब किसी खिलाड़ी के लिए राष्ट्र प्राथमिकता होनी चाहिए।