Advertisment

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी शुरू होने से पहले मुंबई को लगा झटका, 4 खिलाड़ी पाये गये कोविड पॉजिटिव

4 नवंबर से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से मुंबई की टीम को झटका लगा है। टीम के चार खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Sarfaraz Khan. (Photo Source: Twitter)

Sarfaraz Khan. (Photo Source: Twitter)

4 नवंबर से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से पहले मुंबई की टीम को झटका लगा है। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली मुंबई टीम के चार खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं। इसमें ऑलराउंडर शम्स मुलानी, मध्य क्रम के बल्लेबाज सरफराज खान, लेग स्पिनर प्रशांत सोलंकी और मीडियम पेसर सैराज पाटिल कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं, जिसके बाद उन्हें मुंबई एयरपोर्ट से होटल के लिए वापस भेज दिया गया।

Advertisment

वहीं निगेटिव रिपोर्ट आने वाले अन्य खिलाड़ियों को गुवाहाटी जाने के लिए हरी झंडी दे दी गई। पॉजिटिव आये चारों खिलाड़ियों को टी-2 टर्मिनल फर्स्ट चेक प्वॉइंट पर रोक दिया गया, जहां यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई।

निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद मिलेगी टीम में शामिल होने की इजाजत

टीम के सदस्यों का आरटी-पीसीआर टेस्ट मंगलवार 26 अक्टूबर को किया गया था। मिड-डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई की टीम बायो-बबल में नहीं थी। हालांकि जब भी टीम अभ्यास और प्रशिक्षण के लिए इकट्ठी हुई तो सदस्यों के टेंपरेचर संबंधी जांचें की गई।

Advertisment

वहीं अब चारों खिलाड़ियों के पॉजिटिव आने के बाद प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें ग्रुप में शामिल होने की इजाजत तभी दी जाएगी, जब चारों खिलाड़ियों का रिपोर्ट निगेटिव आयेगा। लेकिन इसके बाद भी वे टीम में तुरंत शामिल नहीं होंगे।

बताया गया कि कुछ दिन पहले एक खिलाड़ी को हल्का बुखार आया था, लेकिन उनमें कोविड-19 के लक्षण नहीं दिखे थे। मुंबई टीम के सदस्यों ने हाल ही में अभ्यास के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड कमांडो के साथ काम किया था। इसके साथ फिटनेस ट्रेनिंग के लिए मुंबई टीम के सदस्य समुद्र तट पर भी गये थे।

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट 4 नवंबर से शुरू होने वाला है और इसका फाइनल 22 नवंबर को होगा।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए मुंबई की पहले से घोषित टीम-

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ (उपकप्तान), आदित्य तारे, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, सरफराज खान, प्रशांत सोलंकी, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, धवल कुलकर्णी, हार्दिक तमोर, मोहित अवस्थी, सिद्धेश लाड, साईराज पाटिल, अमन खान, अरमान जाफर, यशस्वी जायसवाल, तनुश कोटियन, दीपक शेट्टी और रॉयस्टान डायस

Cricket News General News