/sky247-hindi/media/post_banners/7AQTVrMObcPqU7sY0XRM.png)
Sydney Thunder.
बिग बैश लीग में शुक्रवार को एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले सिडनी थंडर के चार खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। अब रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मामले में देख रहा है कि यह मैच खेला जा सकता है या नहीं।
वहीं सिडनी थंडर के बाकी खिलाड़ी आरटी-पीसीआर टेस्ट के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, जिसके शुक्रवार को आने की उम्मीद है। हालांकि अगर इन खिलाड़ियों के रिजल्ट निगेटिव भी आते हैं तो एडिलेड में होने वाले मैच को लेकर संदेह है।
गुरुवार का बीबीएल मैच भी हुआ स्थगित
इससे पहले गुरुवार को मेलबर्न स्टार्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच होने वाला मैच भी कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में मैच से पहले स्टार्स के सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये।
इस दौरान बिग बैश लीग के महाप्रबंधक एलिस्टेयर डॉब्सन ने कहा कि आयोजकों के पास मेलबर्न स्टार्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच होने वाले मुकाबले को स्थगित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। डॉब्सन ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा, ‘खेदजनक, आज रात के मैच को स्थगित करने का निर्णय ही एकमात्र विकल्प उपलब्ध था, जो कि स्टार्स कैंप के भीतर कोविड-19 एक्सपोजर को देखते हुए हमारे पास था। हमारे प्रतिभागियों को सुरक्षित रखने और टूर्नामेंट को आगे बढ़ाने के लिए लीग में कई बायो सुरक्षा प्रोटोकॉल हैं।’
स्टार्स के महाप्रबंधक ब्लेयर क्राउच ने कहा कि कर्मचारी सदस्य का मेलबर्न स्टार्स के मेडिकल स्टाफ द्वारा देखभाल किया जा रहा है। वह उचित समय पर ग्रुप में लौटे इसके लिए हम तत्पर हैं। मेलबर्न में 2 और 3 जनवरी को प्रमुख घरेलू मैच है, इसलिए हमें अगले 24-48 घंटों में टेस्ट के माध्यम से और अधिक स्पष्टता की उम्मीद है। रविवार 2 जनवरी को मेलबर्न के जंक्शन ओवल में मेलबर्न स्टार्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मुकाबला होगा।