आतंकवादी से लेकर हीरो, ये हैं विराट कोहली के 5 नए हमशक्ल; देखते ही बोलेंगे...

Virat Kohli Lookalikes: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के इतिहास में अब तक के सबसे स्टाइलिश प्लेयर हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Virat Kohli lookalikes विराट कोहली

Virat Kohli lookalikes

Virat Kohli Lookalikes: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के इतिहास में अब तक के सबसे स्टाइलिश प्लेयर हैं। विराट कोहली क्रिकेट के अलावा युवाओं के बीच अपने लुक्स को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं। ये बात जग जाहीर है कि कोहली क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं। कोहली ने क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। उन्होंने बल्लेबाजी के अलावा फिटनेस में भी सबको पीछे छोड़ा है। 

Advertisment

साथ ही उनकी दाढ़ी की स्टाइलिंग ने भी फैंस का काफी ध्यान खींचा है। इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 10 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसलिए उनके जैसे दिखने वाले लोग भी मशहूर हो जाते हैं, वहीं कुछ सेलेब्रिटीज का लुक लगभग विराट कोहली जैसा ही होता है।

इस आर्टिकल में हम हम भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान के पांच ऐसे हमशक्लों को देखेंगे। आखिरी वाले तस्वीर को देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।

5. विराट कोहली (Virat Kohli) का एक फैन

Virat Kohli Lookalikes:

Virat Kohli Lookalikes: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर एक फैन इंटरनेट पर वायरल हो गया था। आपको बता दें कि उसका चेहरा विराट कोहली से मिलता जुलता था।

Advertisment

4. फवाद खान

Virat Kohli Lookalikes:

बॉलीवुड अभिनेता फवाद खान 'खूबसूरत' और 'कपूर एंड संस' जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए प्रसिद्ध हैं। खान का जन्म कराची, सिंध, पाकिस्तान में हुआ था। एक समय उनका लुक मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जैसा ही था।

3. सऊद शकील

Virat Kohli Lookalikes:

सऊद शकील पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। कुछ प्रशंसकों को लगा कि जब सऊद हेलमेट पहनकर बल्लेबाजी करते हैं तो वह बिल्कुल विराट की तरह दिखते हैं।

2. अहमद शहजाद

Virat Kohli Lookalikes:

पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद भी इस लिस्ट में शामिल हैं। 29 वर्षीय इस क्रिकेटर के लुक्स की तुलना अक्सर विराट कोहली से की जाती थी।

Advertisment

1. केविट सेटिन गनर हैं कोहली (Virat Kohli) के जुड़वे 

Virat Kohli Lookalikes:

तुर्की के अभिनेता और निर्माता केविट सेटिन गनर की शक्ल विराट कोहली से मिलती है। उन्होंने दिरीलिस इर्तुग्रुल में अपने काम को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी।


विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। सभी फैंस का सपना होता है की वह जानें की उनके पसंदीदा स्टार कैसे घर में रहते हैं, उनके घर में किस तरह की सुख सुविधाएं होती हैं। अलीबाग में विराट और अनुष्का के आवास निवास की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी धूम मचा रही हैं। बता दें कि जानी-मानी इंटीरियर डिज़ाइनर सुज़ैन खान ने विराट-अनुष्का के घर की डिज़ाइनिंग की है।

विराट कोहली के घर की तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें

General News India Virat Kohli Cricket News India vs Australia 2023