Advertisment

PSL 2022: फैंस के लिए खुशखबरी, 16 फरवरी से स्टेडियम में दर्शकों की होगी फुल एंट्री

पीएसएल फैंस के लिए खुशखबरी है कि 16 फरवरी से 100 प्रतिशत दर्शक पाकिस्तान सुपर लीग के सभी मैच स्टेडियम में जाकर देख सकेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Cricket stadium. (Photo Source: Twitter)

Cricket stadium. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान सुपर लीग का रोमांच अपने चरम पर है। इस बीच प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खशुखबरी सामने आई है। अब 16 फरवरी से पीएसएल के सभी मैचों के लिए सौ प्रतिशत दर्शक स्टेडियम में जाकर मैच देख सकेंगे। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने इसकी अनुमति दे दी है। इसके अलावा एनसीओसी ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों को भी स्टेडियम के अंदर जाने की परमिशन दी है।

Advertisment

दरअसल 15 फरवरी तक लाहौर में होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के मैचों में 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में जाने की परमिशन दी गई है। इससे पहले अधिकतम 25 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में जाकर मैच देखने की अनुमति थी, लेकिन पाकिस्तान सरकार ने प्रतिबंधों में ढील दी है और 15 फरवरी तक आधे स्टेडियम को भरने की अनुमति दी गई है।

नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर ने जारी किया बयान

एनसीओसी ने अपने बयान में कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 15 फरवरी तक पूरी तरह से वैक्सीनेटेड दर्शकों के लिए 50 प्रतिशत स्टेडियम क्षमता के साथ PSL लाहौर चरण के मैच आयोजित करने की अनुमति दी गई है। हालांकि, 16 फरवरी से पूरी तरह से टीका लगाए गए दर्शकों के लिए 100 प्रतिशत स्टेडियम क्षमता के साथ PSL मैच कराने की अनुमति होगी। वहीं 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों (बिना टीकाकरण) को भी स्टेडियम में जाने की अनुमति दी जाएगी।

Advertisment

पीएसएल निदेशक ने फैसले की सराहना की

पाकिस्तान सुपर लीग के निदेशक सलमान नसीर ने पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा के अनुरोध को स्वीकार करने के लिए एनसीओसी की सराहना की है। उन्होंने कहा एनसीओसी का यह कदम बड़ी संख्या में लोगों को मैच देखने के लिए प्रोत्साहित करेगा। पीएसएल निदेशक ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों को स्टेडियम में जाने की अनुमति देने के लिए भी एनसीओसी की सराहना की।

बता दें कि पीएसएल के मैच दो आयोजन स्थलों पर कराने का फैसला किया गया था। पहले कराची में शुरुआती मैच होने थे और ये लगभग खत्म हो गए हैं। लाहौर में 10 फरवरी से आगे के मैच होने हैं। ऐसे में लाहौर के प्रशंसकों के लिए यह राहत भरी खबर है कि स्टेडियम में जाने वाले दर्शकों की संख्या बढ़ा दी गई है। हालांकि, निर्देशों के अनुसार कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी होगा।

Cricket News General News T20-2022 Pakistan PAKISTAN SUPER LEAGUE