in

इंडियन T20 लीग 2023 का पूरा शेड्यूल आया सामने, पहले मैच में धोनी अपने इस चेले के साथ करेंगे मुकाबला; देखें

बता दें कि इंडियन टी-20 लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी

पंजाबी भोजपुरी कमेंट्री इंडियन टी-20 लीग
इंडियन टी20 लीग 2023

इंडियन टी-20 लीग 2023 के आगामी संस्करण को लेकर 23 दिसंबर 2022 को कोच्चि में मिनी-ऑक्शन का मंच तैयार किया गया था। सभी 10 फ्रेंचाईजी टीमों ने जमकर बोली लगाई और अपनी टीम को मजबूत बनाने के लिए खिलाड़ियों पर अंधाधुंध पैसे लुटाए।

बता दें कि इंडियन टी-20 लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होगी, जिसमें पहले मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात अपने होम ग्राउन्ड में धोनी की टीम चेन्नई से भिड़ेगी। गौरतलब है कि इंडियन टी-20 लीग साल 2019 के बाद पहली बार भारत में अपने पारंपरिक होम-एंड-अवे फॉर्मेट में लौट रही है। लीग का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा।  बता दें कि इस मुकाबले में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इन जगहों पर खेला जाएगा टूर्नामेंट

लीग चरण 31 मार्च से 21 मई तक 12 शहरों में 70 मैच खेले जाएंगे। यह मैच – चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, अहमदाबाद, जयपुर और मोहाली के अलावा – कुछ मैच गुवाहाटी (राजस्थान के दूसरे घर), और धर्मशाला (पंजाब के दूसरे घर) में खेले जाएंगे।

आइए देखें इंडियन टी-20 लीग 2023 का पूरा शेड्यूल

किस खिलाड़ी पर लगे हैं दांव?

पिछले साल दिसंबर महीने में कोच्चि में आयोजित हुए मिनी ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों की नीलामी हुई। जिसमें 273 खिलाड़ी भारतीय हैं और 132 विदेशी खिलाड़ी थे। गौरतलब है कि, टी-20 की लोकप्रिय टूर्नामेंट में से एक इंडियन टी-20 लीग ने पिछले 15 सालों में कई बेहतरीन क्रिकेटर दिए हैं, जैसे सूर्यकुमार यादव और इशान किशन जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब नाम बटोरा है।

इस मिनी ऑक्शन की बात करें तो कुछ नाम बिना बिके ही रह गए। जबकि सैम करन टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, उन्हें 18.5 करोड़ में पंजाब फ्रेंचाईजी ने अपने खेमे में शामिल किया। कैमरून ग्रीन और बेन स्टोक्स क्रमशः दूसरे और तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।

फ्री में देख पाएंगे इंडियन टी-20 लीग 2023!

रिलायंस कंपनी अपने Jio Cinema एप के साथ स्पोर्ट्स लाइव स्ट्रीमिंग के मार्केट में तहलका मचाने वाली है। रिलायंस अब अपने Jio Cinema एप पर इंडियन टी-20 लीग 2023 के आगामी संस्करण की लाइव स्ट्रीमिंग करने का प्लान बना रही है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस के स्वामित्व वाली Viacom 18 ने इंडियन टी-20 लीग के साल 2023 से 2027 तक के डिजिटल मीडिया राइट्स 23,758 करोड़ रुपये की भारी राशि में खरीदे थे। अब रिलायंस मार्केट शेयर कैप्चर करने के लिए मुफ्त में लाइव स्ट्रीमिंग की पेशकश कर सकती हैं।

team india भारत ऑस्ट्रेलिया IND vs AUS

IND vs AUS: दूसरे टेस्ट मैच के पहले ही दिन 263 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया; फैंस बोले “क्यों कंगारू उछलना भूल गए…”

पृथ्वी शॉ सेल्फी विवाद: सपना गिल को 20 फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया