'चेतन शर्मा यहां छुपा है क्या?', डेविड वार्नर और श्रेयस अय्यर की यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल, जमकर बन रहे मीम्स, जानें पूरा मामला

ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान डेविड वार्नर के पैजामे का नाड़ा खुल गया। इस पर श्रेयस ने खेल भावना दिखाते हुए उसे बांधने में मदद की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shreyas Iyer and David Warner (Image Source: Twitter)

Shreyas Iyer and David Warner (Image Source: Twitter)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया और सूर्यकुमार यादव की जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिला।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा ने पारी की शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी निभाई। इस दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स शेयर किए गए।

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के पैजामे का नाड़ा खुल गया। इस पर भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने खेल भावना दिखाते हुए उसे बांधने में मदद की। लेकिन अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बन रहे हैं।

यहां देखे टॉप मीम्स

पहले दिन का खेल समाप्त

मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 125 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 81 रनों की पारी खेली। वहीं पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 9 चौके की मदद से नाबाद 72 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस ने भी 33 रनों का योगदान दिया।

भारत के लिए मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए। वहीं रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए। जवाब में भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए हैं। वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से 242 रन पीछे है।

कप्तान रोहित शर्मा 34 गेंदों में 13 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, जबकि केएल राहुल 4 रन बनाकर कप्तान का साथ दे रहे हैं। इससे पहले भारत ने पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से करारी शिकस्त दी थी। सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है।

General News India Cricket News Australia Test cricket David Warner Shreyas Iyer IND vs AUS India vs Australia 2023