सिराज और इशान के बीच हुई हाथापाई!, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा तस्वीर

इशान किशन व मोहम्मद सिराज के वायरल तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने इसको लेकर जमकर मीम्स बनाए।

author-image
Justin Joseph
New Update
सिराज और इशान के बीच हुई हाथापाई!, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा तस्वीर

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दिन के शुरुआत में वेस्टइंडीज ने अपने स्कोर 229/5 से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन 7.4 ओवर के अंदर ही वह ऑलआउट हो गई। 26 रन जोड़ने के साथ उसने कुल 255 रन बनाए।

Advertisment

इस बीच मैच के दौरान का एक तस्वीर जमकर वायरल हो रहा है। यह तस्वीर शायद वेस्टइंडीज की पारी के दौरान की है। जब भारतीय खिलाड़ी ब्रेक के समय ड्रेसिंग रूम की ओर लौट रहे हो। वायरल तस्वीर में इशान किशन सिराज पर मुक्के से प्रहार करते हुए नजर आ रहे हैं। और ये बिल्कुल ऐसा लग रहा है जैसे इशान और सिराज के बीच हाथापाई हुई हो।

हालांकि, ये फनी मोमेंट है। इस तस्वीर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स ने इसको लेकर जमकर मीम्स बनाए। उन्होंने तरह-तरह के कमेंट भी किए, जिसे देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी।

यहां देखें फैन्स के रिएक्शन

मोहम्मद सिराज पांच विकेट लेकर भारत के लिए दूसरी पारी के स्टार रहे। वहीं मुकेश कुमार और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट और रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिला। कैरेबियाई कप्तान क्रैग ब्रेथवेट ने दूसरी पारी में 235 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 75 रन बनाए। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और तेजी से रन बटोरते हुए मेजबान वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य रखा।

इससे पहले भारतीय सलामी जोड़ी यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े। जायसवाल 38 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 57 रन बनाए। वहीं इसके बाद शुभमन गिल (29*) और इशान किशन ने (52*) ने तेजी से रन बनाए।

Advertisment
Mohammed Siraj Twitter Reactions West Indies Cricket News Test cricket Ishan Kishan General News India West Indies vs India 2023