भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज भी खेली जाएगी।
भारत ने वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। संजू सैमसन को वेस्टइंडीज दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज के लिए शामिल किया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर संजू सैमसन की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर में वह जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। फैन्स भी वायरल तस्वीर पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यहां देखें फैन्स के आए रिएक्शन
Arey Mar pitai nahi karni pic.twitter.com/PK9GBhiRkw
— vaibhav sharma (@SharmaBits) July 17, 2023
Bhai itni mehant mat karo rohit bhai se sikho khade khade khel khatam kar dete hai.
— Salman Nasir (@SalmanNasir7781) July 17, 2023
Sanju Samson carrying the load of all his fans' expectations 😅
— Paraag Joshi (@LegallyLogical) July 17, 2023
Theek se paani pilana sabko sanju bhai
— Un-Lucky (@Luckyytweets) July 17, 2023
Chetan Sharma ko dhundh rha h
— Stranger guy (@vi_kaassh) July 17, 2023
RCB New coaching staff updates?
— Lime (@Lime_369) July 17, 2023
#RAVISTASTRI_FOR_RCB🤞
Bench player
— Vatsal Vora (@MrVatsalVora) July 17, 2023
Ye pehen k khelega?
— Stormsid03 (@stormsid03) July 17, 2023
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान ने आखिरी बार जनवरी 2023 में टीम इंडिया के लिए खेला था। उसके बाद वह चोट के चलते बाहर गए। हालांकि आईपीएल 2023 में उन्होंने वापसी की। कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर सैमसन के लिए यह सीजन अच्छा नहीं गुजरा। वह 14 मैचों में 30.17 की औसत से सिर्फ 362 रन बना सके, जिसमें तीन अर्द्धशतक शामिल थे।
वहीं दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स भी क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका, क्योंकि वे 14 मुकाबलों में 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
भारत की वनडे टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार।
भारत की टी-20 टीम:
इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार।