in

“लप्पू सा तो सचिन है…” विराट कोहली का वीडियो लीक, 8 सेकंड के क्लिप ने मचाया बवाल

विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में आराम दिया गया था।

Virat and Sachin
(Image Credit Twitter)

दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर मुरीद बनाने वाले स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की फैन फॉलोइंग तगड़ी है। विराट ने पिछले एक दशक से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कई कीर्तिमान रचे हैं और साथ ही क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड एक-एक करके तोड़ते जा रहे हैं। फैंस अक्सर विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करते नजर आते हैं। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें विराट कोहली की शक्ल की एक औरत सचिन से विराट की तुलना पर कुछ मजेदार बात करती नजर आ रही है।

विराट कोहली की सचिन तेंदुलकर की तुलना का एक मजेदार वीडियो हुआ वायरल

दरअसल वायरल वीडियो में एक औरत के चेहरे पर विराट कोहली का चेहरा लगाकर ऱखा है। जिसमें औरत विराट को सचिन से बेहतर बताते हुए कह रही है कि “क्या है सचिन में? लप्पू-सा सचिन है। बोलता वो है नहीं!” आठ सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो पर फैंस भी कई मजेदार रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली अब सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक लगाने के मामले में केवल सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं। सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 100 शतक लगाए थे। वहीं विराट कोहली 76 शतक लगाकर सूची में दूसरे नंबर पर आ गए है।

यहां देखिए वायरल वीडियो

 

विराट कोहली अंतिम वनडे मुकाबले में बना सकते हैं रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के शुरुआती पहले मुकाबले में विराट कोहली को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। वहीं दूसरे वनडे मुकाबले में टीम मैनेजमेंट ने विराट को आराम देकर सभी को चौंका दिया था। अब सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला 1 अगस्त को खेला जाएगा। अगर उस मुकाबले में विराट को बल्लेबाजी करने का मौका मिलता हैं तो विराट एक शानदार रिकॉर्ड बना सकते हैं।

अगर विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 102 रन बना लेते हैं तो वनडे क्रिकेट में 13,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सचिन तेंदुलकर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले कोहली दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। अब तक दुनिया के केवल 4 बल्लेबाज ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13,000 रन पूरे कर पाए हैं।

MI New York win MLC 2023

“अमेरिका में भी अंबानी का पैसा” MLC 2023 फाइनल की विजेता बनी MI न्यूयॉर्क तो MEMES की आई बाढ़!

काबुल प्रीमियर लीग

एक ओवर में 7 छक्के! 21 साल के इस खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकार्ड बनाकर कर ली टीम में जगह पक्की