in

एशेज 2021-22 : गाबा टेस्ट बारिश के कारण धुल जाने की संभावना

एशेज सीरीज का पहला टेस्ट बारिश से प्रभावित होने की संभावना है।

Gabba (Source: Twitter)
Gabba (Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बहुप्रतीक्षित एशेज सीरीज का पहला टेस्ट बारिश से प्रभावित होने की संभावना है। पहला टेस्ट 8 दिसंबर से गाबा में शुरू होने वाला है, लेकिन पिछले एक हफ्ते से ब्रिस्बेन में लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से दोनों टीमें को नेट्स में बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला है।

इसके अलावा इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंग्लैंड टीम का अभ्यास मैच भी तीन दिनों में केवल 29 ओवरों के खेल के साथ धुल गया था। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का अभ्यास मैच भी रद्द करना पड़ा। इस प्रकार टेस्ट मैच से पहले भी चीजें सुधरती नहीं दिख रही है।

मिरर की रिपोर्ट के अनुसार टेस्ट मैच की अवधि के दौरान ईस्ट कोर्स के लिए अधिक मूसलाधार बारिश निर्धारित है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दोनों टीमें दूसरे टेस्ट के लिए एडिलेड जा सकती हैं, जिसकी तैयारी बिना किसी वास्तविक मैच के अभ्यास के काफी कम है।

दूसरा टेस्ट एडिलेड में

ब्रिस्बेन टेस्ट बारिश से धुलना, एक तरह से इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर है, जिसे 1986 के बाद से इस स्थल पर एक भी टेस्ट में जीत नहीं मिली है। इंग्लैंड ने एलिस्टेयर कुक के शानदार दोहरे शतक की बदौलत 2010 में टेस्ट मैच ड्रा कराया था, लेकिन 35 साल से कोई जीत नहीं मिली। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया का इस सदी में गाबा में केवल एक टेस्ट है और वह भी पिछली गर्मियों में भारत के खिलाफ था।

अगले कुछ दिनों में जब तक कोई नाटकीय रूप से बदलाव नहीं होता है, तो क्रिकेट प्रशंसकों को एशेज सीरीज के लिए और अधिक इंतजार करना होगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में 16 दिसंबर से खेला जाना है।

वहीं आज ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें एलेक्स कैरी को शामिल किया गया है। एलेक्स कैरी इस सीरीज से टेस्ट में डेब्यू करेंगे। इससे पहले टिम पेन सेक्सटिंग स्कैंडल के खुलासे के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और उसके बाद अनिश्चितकाल के लिए क्रिकेट से दूरी बना ली है।

Wriddhiman Saha

दूसरे टेस्ट में खेलने के लिए ऋद्धिमान साहा फिट, मौसम पर निर्भर होगा टीम कॉम्बिनेशन

Angelo Mathews (Source: Twitter)

एंजेलो मैथ्यूज चोट के कारण लंका प्रीमियर लीग से हो सकते हैं बाहर