लंका प्रीमियर लीग में आज के दिन का दूसरा मुकाबला कैंडी वॉरियर्स और गाले ग्लैडिएटर्स के बीच खेला गया। इस मैच को ग्लैडिएटर्स ने 4 विकेट से अपने नाम किया और टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। कैंडी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर लगाए 143 रन, जिसके जवाब में ग्लैडिएटर्स ने चार गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
अहमद शहजाद ने कैंडी वॉरियर्स की नैया पार लगाई
मैच की बात करें तो कैंडी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। यह फैसला तब गलत साबित होता हुआ लगा जब केनार लुईस और चरिथ असलंका सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि, अहमद शहजाद और कामिंडू मेंडिस के बीच साझेदारी बन रही थी लेकिन मेंडिस भी 32 रन बनाकर आउट हो गए। इस बीच शहजाद ने अपना अर्धशतक पूरा किया परन्तु नूर अहमद ने थोड़ी देर बाद उन्हें चलता किया।
अंतिम ओवरों में टीएम संपथ और ईशान जयरत्ने ने कुछ बड़े शॉट्स लगाकर कैंडी वॉरियर्स की पारी को सम्मानजनक 143 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। गाले ग्लैडिएटर्स के गेंदबाजों ने वॉरियर्स पर अंकुश लगाकर रखा जिससे वे अधिक रन बनाने में सफल नहीं हो सके। गाले के लिए समित पटेल ने अपने चार ओवरों में केवल 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं, धनंजय लक्षण ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 11 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।
ग्लैडिएटर्स की पारी लड़खड़ाई, लेकिन अंत में विजयी हुए
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाले ग्लैडिएटर्स की टीम दमदार रही, जहां उनके सलामी बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय साझेदारी की। दनुष्का गुणथिलका अपने पचास से पांच रनों से चूक गए लेकिन उन्होंने आउट होने तक टीम को 83 रन तक पहुंचा दिया था। वहीं, ग्लैडिएटर्स का मध्यक्रम इसका फायदा नहीं उठा सका और लड़खड़ा गया। लेकिन निचले क्रम में उपयोगी छोटी पारियों की मदद से गाले ने अंत में 4 विकेट से जीत हासिल की।
अंक तालिका की बात करें तो गाले ग्लैडिएटर्स ने मैच जीतकर शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है। टीम ने अब तक तीन मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की, जबकि एक हारा है। वहीं, कैंडी वॉरियर्स का टूर्नामेंट में जीत का खाता खुलना अभी बाकी है और वो दोनों मैच हार चुकी है।