लंका प्रीमियर लीग में जाफना किंग्स और गाले ग्लेडिएटर्स के बीच खेले गये लो स्कोरिंग मुकाबले में ग्लेडिएटर्स ने 20 रन से जीत दर्ज की। गाले ग्लेडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाये। जवाब में घातक गेंदबाजी के आगे जाफना किंग्स की पूरी टीम 18.3 ओवर में सिर्फ 109 पर ऑलआउट हो गई।
गाले ग्लेडिएटर्स ने बनाये 129 रन
लंका प्रीमियर लीग में आज जाफना किंग्स और गाले ग्लेडिएटर्स के बीच 19वां मुकाबला खेला गया। टॉस जीतकर गाले ग्लेडिएटर्स ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी की शुरुआत करने दनुष्का गुणाथिलका और कुसल मेंडिस उतरे। हालांकि ग्लेडिएटर्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और तीसरे ओवर में 11 रन के स्कोर पर उसका पहला विकेट गिरा। कुसल मेंडिस (9) को वहाब रियाज ने आउट किया।
इसके बाद हफीज और गुणाथिलका ने पारी को संभाला। दोनों ने संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर 40 रन तक पहुंचाया। इस बीच हफीज (15) के रूप में ग्लेडिएटर्स को दूसरा झटका लगा। गुणाथिलका 19 रन और भानुका राजपक्षे 23 रन पर आउट हुए। ग्लेडिएटर्स की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। सहान आर्चिगे (14) और पुलिना थरंगा (14) की छोटी-छोटी पारियों की मदद से ग्लेडिएटर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाये। जाफना किंग्स की ओर से वहाब रियाज, जयविक्रमा और विजयकांत ने दो-दो विकेट लिए।
जाफना किंग्स हुई ऑलआउट
टारगेट का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स ने सधी हुई शुरुआत की। रहमानुल्लाह गुरबाज और अविष्का फर्नांडों ने पहले विकेट के लिए 18 रन जोड़े थे कि चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर अविष्का फर्नांडो मोहम्मद हफीज की गेंद पर नूर अहमद को कैच थमा बैठे। इसके बाद गुरबाज (21) और टॉम कोहलर-कैडमोर (7) भी जल्द ही पवेलियन लौट गये।
चतुरंगा डी सिल्वा और थिसारा परेरा का भी बल्ला आज नहीं चला और क्रमश: 8 रन और 1 रन बनाकर चलते बने। शोएब मलिक और अशेन बंडारा ने जरूर थोड़ा संघर्ष किया, लेकिन वे भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। शोएब मलिक 23 रन और अशेन 18 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जाफना किंग्स की तरफ से कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका और पूरी टीम 18.3 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गयी। ग्लेडिएटर्स की ओर से समित पटेल और नूर अहमद ने दो- दो विकेट लिए।