पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अक्सर अपने चौंकाने वाले फैसलों के लिए जाना जाता है। यहां कब चेयरमैन बदल दिया जाता है, इसकी कानों कान खबर तक नहीं होती। पीसीबी पर राजनीतिक प्रभाव के चलते किसी भी शख्स का बतौर चेयरमैन लंबे समय तक कुर्सी पर बने रहा बहुत मुश्किल होता है। पूर्व चेयरमैन रमीज राजा को भी इमरान खान की सरकार बर्खास्त होते ही रातों रात पद से हटाकर नजम सेठी को नया चेयरमैन बनाकर पीसीबी ने सभी को हैरान कर दिया था।
इस बीच इस साल एशिया कप की मेजबानी करने वाले पाकिस्तान को एक ओर झटका लगा है। 19 जून की आधी रात वर्तमान चेयरमैन नजम सेठी ने ट्विट के जरिए चेयरमैन के पद पर नहीं बने रहने की जानकारी देकर सभी को चौंका दिया। नजम सेठी के इस ट्वीट पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन आए हैं।
नजम सेठी के ट्वीट से पीसीबी में मची खलबली
पीसीबी के अधिकतर फैसलों पर राजनीतिक प्रभाव दिखना नई बात नहीं है। कई सालों से वहीं शख्स बतौर पीसीबी चेयरमैन टिक पाया है, जो या तो सरकार की हां में हां मिलाए या जिसपर किसी राजनेता का आशीर्वाद हो। नजम सेठी के मामले में दोनों बाते थी। बताया जाता है कि सेठी पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के करीबियों में से एक थे। इसके चलते इमरान खान की सरकार जाते ही रमीज राजा की जगह दिसंबर 2022 में नजम सेठी को पीसीबी में चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि 21 जून यानी कल सेठी का कार्यकाल पूरा होने वाला है, लेकिन सभी को उम्मीद थी कि सेठी चेयरमैन पद पर बने रहेंगे। मगर नजम सेठी ने बीती रात को 1 बजे ऐलान किया कि वह पीसीबी चेयरमैन बनने के लिए दावेदारी पेश नहीं कर रहे हैं।
आइए जानें नजम सेठी ने क्या ट्वीट किया
नजम सेठी ने ट्वीट करते हुए लिखा 'सभी को सलाम! मैं शाहबाज शरीफ और आसिफ जरदारी के बीच विवाद का कारण नहीं बनना चाहता। जो ये अनिश्चितता और अस्थिरता है, वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए अच्छा नहीं है। इन सब परिस्थितियों में मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष पद का उम्मीदवार नहीं हूं। सभी स्टेकहोल्डर्स को शुभकामनाएं।'
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रहते हुए नजम सेठी ने एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास बनी रहे इसके लिए हाइब्रिड मॉडल पेशकश एसीसी के सामने की थी, जिसको स्वीकारते हुए एसीसी ने पाकिस्तान को चार मुकाबलों के आयोजन की मेजबानी दी है।
Salaam everyone! I don’t want to be a bone of contention between Asif Zardari and Shehbaz Sharif. Such instability and uncertainty is not good for PCB. Under the circumstances I am not a candidate for Chairmanship of PCB. Good luck to all stakeholders.
— Najam Sethi (@najamsethi) June 19, 2023
यहां देखिए सेठी के बयान पर फैंस के रिएक्शन
Galat Kardia Sethi Bhai, Shoaib Jutt Yateem Hojaiga ab 😁
— Maze (@uploads_gaming) June 19, 2023
Good time to leave PCB as caretaker setup is looming.
— Raza Hassan (@RazaSHassan) June 19, 2023
Best wishes for the predictions of your chirryas now.
— Out of Context Pakistan (@Umairiology) June 19, 2023
Good job 👍
— Ali khan afridi (@Alikhan576) June 19, 2023
Tuh pain na e paish kr saarey ik e thaali k khanzeeer ho sb
— 🇵🇰JuTT SaaB Italy (PTi)🇵🇰 (@Qasim_J_Jutt) June 19, 2023
Shahbaz had his share, now zardari’s turn. Raj ke lutto
— Anees (@imMuhammadAnees) June 19, 2023
Time to play journalism again!
— Hamza (@Hamzakk) June 19, 2023
Removing you from this post is the only good news we will hear after regime change . Anyone can come but not you
— imran (@imran050219) June 19, 2023
Wise decision…
— Usama Shaukat (@ushaukatj) June 19, 2023
Kahya Pia aur kihskay ……
— Artificial AI (@hassoojee) June 19, 2023
You are the best chairman of pcb. you should.
— Zubair Yousaf PMLN (@ZubairYousafPak) June 20, 2023