नजम सेठी ने रातों रात चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा, वजह जान फैंस के आए मजेदार रिएक्शन

नजम सेठी ने ट्वीट करते हुए लिखा 'सभी को सलाम! मैं शाहबाज शरीफ और आसिफ जरदारी के बीच विवाद का कारण नहीं बनना चाहता।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Najam Sethi (Image Credit- Twitter)

Najam Sethi (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अक्सर अपने चौंकाने वाले फैसलों के लिए जाना जाता है। यहां कब चेयरमैन बदल दिया जाता है, इसकी कानों कान खबर तक नहीं होती। पीसीबी पर राजनीतिक प्रभाव के चलते किसी भी शख्स का बतौर चेयरमैन लंबे समय तक कुर्सी पर बने रहा बहुत मुश्किल होता है। पूर्व चेयरमैन रमीज राजा को भी इमरान खान की सरकार बर्खास्त होते ही रातों रात पद से हटाकर नजम सेठी को नया चेयरमैन बनाकर पीसीबी ने सभी को हैरान कर दिया था।

Advertisment

इस बीच इस साल एशिया कप की मेजबानी करने वाले पाकिस्तान को एक ओर झटका लगा है। 19 जून की आधी रात वर्तमान चेयरमैन नजम सेठी ने ट्विट के जरिए चेयरमैन के पद पर नहीं बने रहने की जानकारी देकर सभी को चौंका दिया। नजम सेठी के इस ट्वीट पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन आए हैं।

नजम सेठी के ट्वीट से पीसीबी में मची खलबली

पीसीबी के अधिकतर फैसलों पर राजनीतिक प्रभाव दिखना नई बात नहीं है। कई सालों से वहीं शख्स बतौर पीसीबी चेयरमैन टिक पाया है, जो या तो सरकार की हां में हां मिलाए या जिसपर किसी राजनेता का आशीर्वाद हो। नजम सेठी के मामले में दोनों बाते थी। बताया जाता है कि सेठी पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के करीबियों में से एक थे। इसके चलते इमरान खान की सरकार जाते ही रमीज राजा की जगह दिसंबर 2022 में नजम सेठी को पीसीबी में चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। हालांकि 21 जून यानी कल सेठी का कार्यकाल पूरा होने वाला है, लेकिन सभी को उम्मीद थी कि सेठी चेयरमैन पद पर बने रहेंगे। मगर नजम सेठी ने बीती रात को 1 बजे ऐलान किया कि वह पीसीबी चेयरमैन बनने के लिए दावेदारी पेश नहीं कर रहे हैं।

आइए जानें नजम सेठी ने क्या ट्वीट किया

नजम सेठी ने ट्वीट करते हुए लिखा 'सभी को सलाम! मैं शाहबाज शरीफ और आसिफ जरदारी के बीच विवाद का कारण नहीं बनना चाहता। जो ये अनिश्चितता और अस्थिरता है, वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए अच्छा नहीं है। इन सब परिस्थितियों में मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष पद का उम्मीदवार नहीं हूं। सभी स्टेकहोल्डर्स को शुभकामनाएं।'

Advertisment

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रहते हुए नजम सेठी ने एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास बनी रहे इसके लिए हाइब्रिड मॉडल  पेशकश एसीसी के सामने की थी, जिसको स्वीकारते हुए एसीसी ने पाकिस्तान को चार मुकाबलों के आयोजन की मेजबानी दी है।

यहां देखिए सेठी के बयान पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment
Pakistan T20-2023 Cricket News Twitter Reactions