आईपीएल का 16वां सीजन 31 मार्च से 29 मई के बीच खेला गया था। जिसमें कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले । हालांकि इस बार के सीजन में सुपर ओवर नहीं देखने को मिला। मगर यह आईपीएल विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच हुए विवाद की वजह से काफी सुर्खियों में रहा। उसी मुकाबले में नवीन के बाद गौतम गंभीर भी विराट कोहली के साथ बहस करते नजर आए थे। जिसके चलते कोहली, गंभीर और नवीन पर भारी जुर्माना लगाया गया। इस बीच, पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने इस घटना के बारे में बात करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया। शहजाद ने विवाद में कोहली का समर्थन किया।
कोहली-गंभीर विवाद पर अहमद शहजाद ने दिया चौंकाने वाला बयान
आईपीएल 2023 में 1 मई को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में बैंगलोर और लखनऊ बीच खेला गया था। वह मुकाबला गंभीर और कोहली के बीच हुए विवाद के चलते सुर्खियों में रहा। दोनों खिलाड़ियों के बीच मैच में हुई तीखी बहस को लेकर पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद ने हैरान करने वाला बयान देकर लड़ाई के लिए गंभीर को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि “मैंने जो देखा, वह सचमुच दुखद था। मैं समझ सकता हूं कि अफगानिस्तान के उस खिलाड़ी और विराट कोहली के बीच मैदान पर जो बहस हुई थी। वह क्रिकेट में होना आम बात है। लेकिन मुझे ये नहीं समझ नहीं आया की गंभीर ने अपने ही देश के खिलाड़ी को निशाना क्यों बनाया, जो इस वक्त दुनिया का सबसे बड़ा खिलाड़ी है।
इसके साथ ही शहजाद ने कहा, ''उन्होंने कोहली को जो इशारे किए थे, वे सही नहीं थे। ऐसी घटना के बाद एक फैन के तौर पर आपकी धारणा बदल जाती है। इसके साथ ऐसी घटनाओं से दर्शकों की भावनाएं आहत होती हैं। उस घटना से ऐसा लगा, मानो गंभीर ने ईर्ष्या के कारण यह सब करने की कोशिश की है। आईपीएल एक ब्रांड है और अगर किसी भारतीय सुपरस्टार के साथ कोई खिलाड़ी ऐसी हरकत करता है तो इसका मतलब है कि उस टीम के ड्रेसिंग रूम के अंदर नफरत का माहौल है।"