आईपीएल 2023 का 43वां मुकाबला 1 मई को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रनों से हराकर एम चिन्नास्वामी में मिली करीबी हार का हिसाब चुकता किया था। यह मुकाबला कोहली और फाफ की शानदार बल्लेबाजी के अलावा विराट की लखनऊ के खिलाड़ियों से उनकी नोक-झोंक के लिए सुर्खियों में रहा था।
इस मैच में कोहली लखनऊ के अफगानी तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के साथ लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर से भी भिड़ते नजर आए थे। हालांकि, मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कड़ा एक्शन लेते हुए कोहली और गंभीर पर मैच फीस का 100 फीसदी और नवीन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया था।
विराट-गंभीर विवाद पर पूर्व इंग्लिश स्पिनर का आया बयान
अब कोहली -गंभीर विवाद पर पूर्व इंग्लिश स्पिनर ग्रीम स्वान का एक बयान आया है। जिसमें उन्होंने गंभीर और कोहली के आक्रामक व्यवहार के बारें में बात की है। उन्हें लगता है कि गौतम गंभीर जिस तरह के आदमी हैं, वह कभी भी विराट कोहली के खिलाफ लड़ाई से पीछे हटने वाले नहीं है।
स्वान ने अपने बयान में कहा कि, 'गौतम कभी भी विराट के सामने झुकने वाले नहीं हैं। अगर यह मैदान के बाहर होता हैं तो अच्छा नहीं है। खेल में आक्रामकता खेल खत्म होने तक ही होनी चाहिए। हाथ मिलाते समय, इस तरह की आक्रामकता दर्शकों के सामने नहीं आनी चाहिए। तब तक ही मैं इस तरफ ही आक्रमकता के पक्ष में हूं।'
स्वान ने विराट के बारे में बात करते हुए आगे कहा कि, 'विराट खेल के प्रति काफी गंभीर है, आक्रामक क्रिकेट खेलने का उनका अपना तरीका है, लेकिन मैदान पर दिखाई गई आक्रामकता को वहीं पर छोड़ देना चाहिए। उसको मैच के बाद साथ लेकर नहीं घूमना चाहिए।'
इंग्लिश स्पिनर ने ये भी कहा कि इस तरह की आक्रमकता के बिना क्रिकेट नीरस हो जाएगा, लेकिन यह मैदान तक ही सीमित रहनी चाहिए। लेकिन विराट और नवीन के बीच हुई नोक-झोंक मैदान के बाद सोशल मीडिया पर भी जारी रही। दोनों ने लखनऊ में हुए वाकये की ओर इशारा करते हुए इंस्टा स्टोरीज पर जंग जारी रखी है।