/sky247-hindi/media/post_banners/kiqprGiEBY4AJ0iaL2Yp.jpg)
इंडियन टी-20 लीग का आगाज 31 मार्च से हो चुका है। सभी टीमों ने अपना एक-एक मैच खेल लिया है। कुछ टीमों ने जीत के साथ, तो कुछ टीमों का हार के साथ सफर शुरु हुआ है। 3 अप्रैल को धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई और गौतम गंभीर की मेंटरशिप वाली लखनऊ के बीच मैच खेला गया था। खेले गए मैच में चेन्नई ने लखनऊ को 12 रनों से मात दी।
फैंस का मानना है कि अगर धोनी ने उस मैच के आखिरी ओवर के दौरान 2 छक्के नहीं जड़े होते तो शायद चेन्नई का मुकाबला जीतना मुश्किल होता। मैच के बाद लखनऊ के कुछ युवा खिलाड़ी कप्तान धोनी से टिप्स लेते दिखे थे और उसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। इसपर फैंस ने गंभीर को काफी ट्रोल किया था और दिखाया था कि वह लखनऊ के खिलाड़ियों से काफी नाराज हैं क्योंकि सबने जाकर धोनी से टिप्स ली।
अब एक फैनमेड वीडियो वायरल हो रहा है जिसका कॉन्सेप्ट है कि गौतम गंभीर लखनऊ के उन खिलाड़ियों को थप्पड़ मार रहे हैं जो धोनी से मिले हैं। वहीं, कुछ ने उसका मतलब निकाला कि चेन्नई से मैच हारने के बाद वह लखनऊ के खिलाड़ियों को पकड़कर थप्पड़ मार रहे हैं।
आइए देखें वह वीडियो
Gambhir in LSG dressing room #CSKvLSGpic.twitter.com/2oUxncwWMd
— Anurag Dwivedi 🏏 (@AnuragxCricket) April 3, 2023
बता दें कि 2 अप्रैल 2011 के दिन भारत और श्रीलंका के बीच वनडे वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया था। जिसमे गंभीर ने 97 रनों की अच्छी पारी खेली थी लेकिन गंभीर को ऐसा लगता है कि उनकी पारी धोनी के उस एतिहासिक छक्के के कारण लोग भूल गए हैं। जिसका मलाल गंभीर को आज तक है और वह किसी न किसी बहाने यह बातें मीडिया के सामने कर देते हैं। गंभीर कई बार इस बात का जिक्र कर चुके है। गंभीर कहते हैं कि लोग धोनी के उस छक्के के सामने पूरी टीम का योगदान भूल जाते हैं।
टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भी जब सभी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी धोनी की तारीफ कर रहे थे की वह महान खिलाड़ी हैं। तब उन्होंने कमेंट पास करते हुए कहा था कि धोनी सिर्फ नेट्स में छक्के मारते हैं।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)