हैदराबाद में फेक टिकट रैकेट चलाने वाले गैंग का हुआ पर्दाफाश, मुंबई बनाम हैदराबाद मुकाबले में आया था मामला सामने

रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में बड़ी संख्या में लोग फेक टिकट लेकर मुकाबला देखने मैदान में आए थे।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sunrisers-Hyderbad

Sunrisers-Hyderbad

आईपीएल के मौजूदा सीजन में 18 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया था। खेले गए मुकाबले को मुंबई ने 14 रनों से जीत लिया था। दोनों टीमों के बीच खेला गया आईपीएल का यह मैच, फेक टिकट मामले के चलते सुर्खियों बना रहा है। राचकोंडा पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

Advertisment

हैदराबाद में फेक टिकट रैकेट चलाने वालों पर पुलिस का शिकंजा

रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में बड़ी संख्या में लोग फेक टिकट लेकर मुकाबला देखने मैदान में आए थे। फेक टिकट रैकेट चलाने वाले तब पकड़े गए, जब एक क्रिकेट फैन छः टिकट लेकर स्टेडियम में गया तो उसकी सीटों पर लोग पहले से ही मौजूद थे।

हालांकि बाद में उनके लिए दूसरी सीटों का इंतजाम हो गया था। ऐसे कई मामले उस दिन मैदान में देखने को मिले थे,  जिस वजह से असली टिकट लेकर मैच देखने आए दर्शकों को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। पुलिस ने इस मामले में 13 लोगों को फर्जी सुरक्षा आईडी रखने और फेक टिकट रेकैट चलाने के मामले में हिरासत में लिया है।

टाइम्स ऑफ इंडिया को मैच देखने गई एक महिला दर्शक ने बताया कि, 'हम रात को 8 बजे टिकट लेकर स्टेडियम पहुंचे तो हमारी सीटों पर पहले से ही लोग मौजूद थे।' रिपोर्ट्स के मुताबिक टिकट विक्रेता असली आईपीएल टिकट के बारकोड की कॉपी करके नकली टिकट और आईडी बेच रहा है। हालांकि मामला अब पुलिस की देख-रेख में है।

Advertisment

हैदराबाद का जीत के लिए संघर्ष जारी

हैदराबाद के लिए आईपीएल का यह सीजन अब तक बेहद बुरा रहा है। खेले गए सात मुकाबलों में से हैदराबाद को दो मुकाबलों में जीत मिली है। इन दो जीत के साथ हैदराबाद 4 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर काबिज है। SRH को टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के कारण इस सीजन में जीत के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।

Indian Premier League General News Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 T20-2023 Mumbai Mumbai Indians Hyderabad