पूरा देश गणेश चतुर्थी के जश्न में डूबा हुआ है। बॉलीवुड से लेकर देशभर की हर हस्तियाँ गणेश पूजा कर रही है। टीम इंडिया के क्रिकेटर भी इस काम में सबसे आगे हैं। भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricket Team) भी इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं।
कुछ खिलाड़ी तो गणपती बप्पा की मूर्ति को अपने घर पर लाते हैं और धूमधाम से पूजा करते हैं। हालांकिम कुछ खिलाड़ी बीजी शेड्यूल के कारण बस इटरनेट पर अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हैं।
इस बार भी भारतीय क्रिकेटरों ने अलग-अलग मैसेज के साथ अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं और सोशल मीडिया पर पूजा और गणपति की तस्वीरें शेयर की हैं।
गणेश चतुर्थी: आइए देखें किस खिलाड़ी के बप्पा है सबसे खूबसूरात
सचिन तेंदुलकर
मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भगवान गणेश के बड़े वाले भक्त हैं। उन्होंने हाल ही में गणेशा चतुर्थी मनाई और अपने घर पर भगवान गणेश की मूर्ति लाकर उनसे प्रार्थना की। सचिन ने इंस्टाग्राम पर प्रार्थना का एक वीडियो भी साझा किया और इसके साथ एक संदेश भी लिखा।
कैप्शन में उन्होंने लिखा,
जैसे ही हम भगवान गणेश को घर लाएंगे, वे हम सभी को शांति, खुशी और अच्छा स्वास्थ्य देंगे। सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
View this post on Instagram
वीरेंदर सहवाग
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने भी गणेशा चतुर्थी के मौके पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया जिसको उन्होंने कैप्शन दिया,
भगवान गणेश आपको अनुभव, बुद्धि, समृद्धि, खुशी और सफलता का आशीर्वाद दें। गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया।
View this post on Instagram
शिखर धवन ने भी मनाया गणेश चतुर्थी
शिखर धवन भी गणपति बप्पा के रंग में रंगे नजर आये। उन्होंने मूर्ति स्थापना की जिसकी तस्वीर 'गब्बर' ने ट्विटर पर शेयर की और कैप्शन में लिखा,
जैसा कि हम अपने घरों और दिलों में भगवान गणेश का स्वागत करते हैं, वह आपको प्यार, शांति और अनंत आनंद का आशीर्वाद दें।
As we welcome Lord Ganesha into our homes and hearts, may he bless you with love, peace, and endless joy. #HappyGaneshChaturthi pic.twitter.com/blRGNkrfJW
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 19, 2023
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल ने भी अपने घर में गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा,
आप सभी को चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ। भगवान गणेश हमारे लिए अपार खुशियाँ और समृद्धि लाएँ।
View this post on Instagram
कुलदीप यादव
(सभी को आनंदमय और मंगलमय गणेशा चतुर्थी की शुभकामनाएँ। भगवान गणेश आपके जीवन को समृद्धि, ज्ञान और खुशियों से भर दें।)
Wishing everyone a joyous and blessed Ganesh Chaturthi! May Lord Ganesha fill your lives with prosperity, wisdom, and happiness. 🙏 #GaneshChaturthi #GanpatiBappaMorya pic.twitter.com/08DSwZqIgs
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) September 19, 2023
अजिंक्य रहाणे
गणपती बाप्पा मोरया! 🌺 सर्वांना आनंदी आणि मंगलमय गणेश चतुर्थीच्या हार्दिक शुभेच्छा!
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) September 19, 2023
(गणपती बाप्पा मोरया। सभी को सुखी एवं समृद्ध की शुभकामनाएँ।)
सुरेश रैना
(गणपती बाप्पा मोरया। मंगलमूर्ती मोरया।)
गणपती बाप्पा मोरया 💐 मंगलमूर्ती मोरया 💐💐#ganeshachaturthi pic.twitter.com/Eqql7mTAFE
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) September 19, 2023