Advertisment

गैरी कर्स्टन बन सकते हैं पाकिस्तान टीम के कोच, पीसीबी अध्यक्ष भी चाहते हैं विदेशी कोच !

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बन सकते हैं। इससे पहले वह भारत के कोच रह चुके हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Gary Kirsten.

Gary Kirsten.

इंटरनेशनल टी-20 कप से पहले पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह उल हक ने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। इसके साथ ही गेंदबाजी कोच वकार यूनुस ने भी इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद से पीसीबी को नये कोच की तलाश है। वहीं अब खबरें आ रही हैं कि भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कर्स्टन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बन सकते हैं। गैरी कर्स्टन के अलावा, साइमन कैटिच और पीटर मूरेस भी इस भूमिका के लिए रेस में हैं।

Advertisment

वर्तमान में सकलैन मुश्ताक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंतरिम मुख्य कोच के रूप में कार्यरत हैं। खबर यह भी है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष रमीज राजा एक विदेशी कोच नियुक्त करना चाहते हैं।

भारत के कोच रह चुके हैं गैरी कर्स्टन

गैरी कर्स्टन 2008 से 2011 तक भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रह चुके हैं। गैरी कर्स्टन के नेतृत्व में टीम इंडिया ने वनडे और टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उनके नेतृत्व में ही भारत ने 2011 इंटरनेशनल वनडे कप जीता था। इसके अलावा भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक टीम बनी थी।

Advertisment

गैरी कर्स्टन ने दक्षिण अफ्रीकी के लिए 101 टेस्ट और 185 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 7289 रन, जबकि वनडे में 6798 रन बनाये। गैरी कर्स्टन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2004 में खेला था।

पाकिस्तान ने जीते दोनों मुकाबले

वहीं पाकिस्तान की टीम ने इंटरनेशलन टी-20 कप 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत की। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले और दोनों में जीत हासिल की। वह इस समय ग्रुप-2 में शीर्ष पर है।

पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जीत के बाद न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात दी। उसका अगला मुकाबल 29 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ होगा।

Cricket News General News Pakistan