गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा की चतुराई, गैरी कर्स्टन को खूब पसंद आई!

आशीष नेहरा टी-20 मैच में लगातार कठिन परिस्थितियों से निपटने के लिए अलग-अलग योजनाओं और रणनीतियों में विश्वास रखते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Gujarat Titans head coach Ashish Nehra (Photo Source: IPL/BCCI)

Gujarat Titans head coach Ashish Nehra (Photo Source: IPL/BCCI)

गुजरात इंडियन टी-20 लीग 2022 के फाइनल में राजस्थान को हराकर अपने पहले सीजन में ही चैंपियन बना। इसके पीछ हार्दिक पांड्या एंड कंपनी की कड़ी मेहनत थी। लेकिन जो व्यक्ति इस टीम के आधार स्तंभ रहे, वे गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा थे। दोनों के नेतृत्व में गुजरात की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया।

Advertisment

इतना ही नहीं इंडियन टी-20 लीग के 14 साल के इतिहास में आशीष नेहरा ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय कोच बने। इस बीच हाल ही में कर्स्टन ने नेहरा के कोच के रूप में उनकी नजरिए के बारे में बात की है। उन्होंने कहा कि आशीष नेहरा टी-20 मैच में लगातार कठिन परिस्थितियों से निपटने के लिए अलग-अलग योजनाओं और रणनीतियों में विश्वास रखते हैं।

आशीष नेहरा चतुर कोचों में से एक

गैरी कर्स्टन ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा कि आशीष नेहरा चाहते हैं कि उनके खिलाड़ियों के पास विकल्प हो और वह यह समझने में मदद करते हैं कि उनका इस्तेमाल कब करना है। इंडियन टी-20 लीग में एक सेट गेम प्लान संभव नहीं है और हर समय नए परिदृश्यों के साथ मैच जटिल होते हैं।

उन्होंने कहा कि इसके लिए इन-द-मोमेंट प्लानिंग और ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत होती है जो अपने लिए सोच सकें और गेम प्लान को एडजस्ट कर सकें। कोच के रूप में हम खिलाड़ियों को इसके माध्यम से सोचने में मदद करते हैं। कर्स्टन ने आगे कहा कि आशीष नेहार उनके एक करीबी दोस्त हैं और दोनों ने साथ में एक लंबा सफर तय किया है। एक खिलाड़ी के रूप में मैंने उनके खेल और प्रोफेशनलिज्म को समझने की उनकी इच्छा का आनंद उठाया।

Advertisment

कर्स्टन ने कहा कि आशीष नेहरा दिल से कोचिंग करते हैं। हमेशा अपने खिलाड़ियों और कैसे उनकी मदद कर सकते हैं, के बारे में सोचते हैं। वह स्पॉटलाइट में रहना पसंद नहीं करते हैं। वह इंडियन टी-20 लीग के चतुर कोचों में एक हैं। हमेशा अपने खिलाड़ियों से बात करते हैं कि बेहतर प्रदर्शन कैसे किया जाए।

Gujarat T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Hardik Pandya